यशस्वी जायसवाल. टीम इंडिया के युवा ओपनर. यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ़ दूसरे टेस्ट में बेहतरीन सेंचुरी जड़ दी है. उन्होंने शुरू से ही संभलकर खेला और एक कमाल का शतक जड़ा. यशस्वी की सेंचुरी पर सचिन तेंडुलकर, वर्ल्ड नंबर वन T20I बैट्समैन सूर्यकुमार यादव समेत कई क्रिकेटर्स ने रिएक्ट किया है.
यशस्वी भव: से खेल गया... जायसवाल के शतक पर सचिन और सूर्या के रिएक्शन कमाल हैं!
यशस्वी जायसवाल. टीम इंडिया के युवा ओपनर. यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ़ दूसरे टेस्ट के पहले दिन 179 रन की नाबाद पारी खेली. यशस्वी की सेंचुरी पर सचिन, सूर्यकुमार यादव, इरफ़ान पठान समेत कई क्रिकेटर्स ने रिएक्ट किया है.

सचिन ने यशस्वी की सेंचुरी सेलिब्रेट करते हुए तस्वीर डाल लिखा,
'यशस्वी भवः'
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा का...सस्ते में निपटे हिटमैन तो गुस्साए फ़ैन्स को मिला केपी का साथ!
सूर्या ने सेंचुरी सेलिब्रेट करते हुए यशस्वी का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इसके साथ उन्होंने लिखा,
'खेल गया.'
भारतीय ऑलराउंडर इरफ़ान पठान ने लिखा,
‘घर ना होने की वजह से मैदान में सोने वाला लड़का आज बड़े खिलाड़ियों को मैदान में जगा भी रहा है भगा भी रहा है. बढ़िया खेले यशस्वी जायसवाल.’
पूर्व पाकिस्तानी पेसर मोहम्मद आमिर ने X पर पोस्ट किया,
'इंग्लैंड के खिलाफ़ यशस्वी जायसवाल की सेंचुरी उनके बेहतरीन टैलेंट का प्रमाण है. एक होनहार युवा खिलाड़ी क्रिकेट के मंच पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल रहा है!'
जायसवाल ने वाइज़ाग में भारत के लिए पारी की शुरुआत की. उन्होंने बेहतरीन छक्का मारकर अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया. यशस्वी ने अपनी पारी में कई चौके और छक्के जड़े. यशस्वी दिन का खेल खत्म होने पर नाबाद लौटे. वह अभी तक 179 रन बना चुके हैं. हालांकि यशस्वी को दूसरे भारतीय बल्लेबाजों से उतना सपोर्ट नहीं मिला.
दूसरे एंड से कोई भी भारतीय बल्लेबाज पचास रन तक भी नहीं पहुंच पाया. कप्तान रोहित शर्मा 14, शुभमन गिल 34, श्रेयस अय्यर 27, रजत पाटीदार 32, अक्षर पटेल 27 जबकि श्रीकर भरत 17 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि यशस्वी पर इन विकेट्स का कोई असर नहीं पड़ा. उन्होंने एक एंड से अपना काम जारी रखा.
जेम्स एंडरसन को छोड़कर कोई भी इंग्लिश बोलर यशस्वी को परेशान नहीं कर पाया. यह यशस्वी का हाईएस्ट टेस्ट स्कोर है. उन्होंने इससे पहले वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ उन्हीं की धरती पर 171 रन की पारी खेली थी. यह टेस्ट में यशस्वी का पहला शतक भी था. बात इस टेस्ट की करें तो यशस्वी इसके दूसरे दिन मयंक अग्रवाल का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर मयंक के ही नाम है. मयंक ने साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ 215 रन की पारी खेली थी. और अगर यशस्वी यहां तक पहुंच पाते हैं तो यह उनका टेस्ट में पहला दोहरा शतक भी होगा.
यशस्वी के 179 रन साल 2011 से अब तक भारत में हुए टेस्ट्स के पहले दिन सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर भी है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कप्तान रोहित शर्मा हैं. साथ ही यशस्वी अब टेस्ट के पहले दिन नाबाद लौटे सिर्फ़ तीसरे भारतीय ओपनर भी हैं. इस लिस्ट में उनसे पहले सुनील गावस्कर और विरेंदर सहवाग का नाम था.
ओवरऑल बात करें तो विरेंदर सहवाग ने साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ़ मुल्तान टेस्ट में पहले दिन 228 रन बनाए थे. यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टेस्ट मैच के पहले दिन बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं. लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी सहवाग का ही नाम है. उन्होंने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ मेलबर्न में 195 रन बनाए थे.
वीडियो: Rohit Sharma और मैनेजमेंट ने Sarfaraz Khan को रखा बाहर, फ़ैन्स बोले...