The Lallantop

WTC Final हारकर भड़के राहुल द्रविड़ ने गिना दी सारी कमियां!

राहुल द्रविड़ ने बताया टीम इंडिया क्यों हारी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि टीम इसे स्वीकारने के लिए तैयार है, उनके पास दूसरा कोई चारा नहीं है.

post-main-image
टीम इंडिया की तैयारियों से नाखुश हैं राहुल द्रविड़ (एपी फोटो)

WTC Final 2023 में भारत हार चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने इन्हें बुरी तरह से मात ही. और इस हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने साफ कहा कि वह इस मैच के लिए इंडिया की तैयारियों से नाखुश थे. द्रविड़ बोले,

'एक कोच के रूप में मैं तैयारियों से कभी खुश नहीं हो सकता. लेकिन, यह ऐसी सच्चाई है जिसे स्वीकार करने के लिए मैं तैयार हूं. और ये हम सबको स्वीकारनी होगी. शेड्यूल बहुत टाइट है. सबको ये बात पता है. अगर आप इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं, और आप टूर से तीन हफ्ते पहले यहां हैं, दो प्रैक्टिस गेम खेल लेते हैं, तो आप बेहतर तरीके से तैयार रहेंगे.'

द्रविड़ ने आगे कहा,

'लेकिन हमारे पास ये नहीं है. हालात इसकी अनुमति नहीं देते. हमारे पास जो है, उसी से काम चलाना होगा. कोई बहाना नहीं, कोई शिकायत नहीं, मैं बस फाइनल जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई देना चाहता हूं. पांचों दिन वह हमसे बेहतर खेले. हमें खुद देखना होगा कि हम कैसे बेहतर हो सकते हैं, और हम क्या बेहतर कर सकते हैं.'

द्रविड़ ने अपनी टीम की तारीफ़ भी की, लेकिन साथ ही कहा कि बोलर्स ने ऑस्ट्रेलिया को कुछ ज्यादा ही छूट दे दी. वह बोले,

'आपने देखा कि हमने लगातार लड़ाई जारी रखी, इस बात से फ़र्क नहीं पड़ता कि हम कितना पीछे थे. हमने पहले भी लड़ाई की और कमबैक भी किया. दो दिन हमने कड़ी टक्कर दी, हमें ब्रिलिएंट, कमाल की परफॉर्मेंस की जरूरत थी.

यह 469 का विकेट नहीं था. मुझे लगता है कि हमने लोवर मिडल ऑर्डर के सामने रन लीक किए, यह गलत था. हमें पता था कि हमें किस लाइन और लेंथ पर बोलिंग करनी है, लेकिन हमने ये सही से नहीं किया.'

द्रविड़ खासतौर पर ट्रेविस हेड के सामने भारतीय बोलिंग से निराश थे. उन्होंने साफ कहा कि इंडियन बोलर्स ने हेड को बहुत रूम दिया और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया. स्टार स्पोर्ट्स पर राहुल से बात कर रहे पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पहले बोलिंग के फैसले पर भी द्रविड़ से सवाल किया. गांगुली बोले,

'राहुल मैंने तुम्हारे साथ काफी क्रिकेट खेली है. तुमने काफी मैचेज में भारत की कप्तानी भी की है. और चर्चा हमेशा इस बात की रही कि हमें टेस्ट मैच की शुरुआत में प्रेशर लेते हैं, पांचवें दिन नहीं.'

इसके जवाब में द्रविड़ बोले,

‘ऐसा नहीं हैं, हम यहां आए और पिच पर घास थी. यहां बादल भी थे. हमने देखा था कि इन हालात में जैसे-जैसे गेम बढ़ता है, बैटिंग आसान होती जाती है. हमने देखा था कि कई टीम्स को बाद में बैटिंग का फायदा मिलता है. एक वक्त वो 76-3 थे, और हमें लगा कि हम सही जगह हैं.

मैं सोचता हं कि अगर जीत के लिए 300 बनाने होते, तो हम गेम में रहते. लास्ट टाइम भी जब हम एज़बेस्टन में खेले थे, हमने 380 चेज होते देखा था. मैं सोचता हूं कि 440 बहुत ज्यादा थे. लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि 320 चेज करना ठीक रहता.'

बता दें कि भारत इस मैच को 209 रन से हारा. जीत के लिए 444 रन का पीछा करते हुए टीम 234 रन पर सिमट गई.

वीडियो: सिराज vs स्मिथ बीच मैच हुआ तो रवि शास्त्री ने कारण बताते हुए कहा..