The Lallantop

अंपायर ने पूछा इतना लंबा छक्का कैसे मारते हो, रोहित शर्मा का जवाब सुन हंसी छूट जाएगी!

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान रोहित शर्मा अंपायर मराइस इरास्मस को अपने डोले दिखाते हुए नजर आए थे.

post-main-image
रोहित ने बताया अंपायर इरास्मस से क्या बात हुई थी (Twitter/BCCI)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma). ग्राउंड पर रोहित की शानदार बैटिंग देखने के साथ-साथ फैन्स को इंतजार रहता है, उनके इंटरव्यू का. रोहित अक्सर इंटरव्यू के दौरान मजाकिया अंदाज में जवाब देते हैं. साथ ही वो लगातार अपनी टीम के साथियों की टांग खिंचाई करते रहते हैं. कभी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की मजाकिया अंदाज में पिटाई तो कभी पुजारा को रन लेने के भागने के लिए कहना... और रोहित के ऐसे वीडियोज को देख फैन्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते. रोहित का ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है.

दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान रोहित शर्मा अंपायर मराइस इरास्मस को अपने डोले दिखाते हुए नजर आए थे. फैन्स ये जानने को एक्साइटेड थे कि इरास्मस ने उनसे क्या पूछा. और यही सवाल रोहित से पूछ लिया हार्दिक पंड्या ने. इसका वीडियो BCCI ने शेयर किया है. हार्दिक के इस सवाल का जवाब देते हुए रोहित ने बताया,

''वो मुझसे पूछ रहे थे कि इतना लंबा छक्का कैसे मारते हो. तेरे बैट में कुछ है. मैंने कहा बैट में कुछ नहीं है, मेरे डोले में पावर है.''

ये भी पढ़ें: IndvsPak: मैच के बाद रोहित ने कहा - 'पाकिस्तान को कम से कम इतने रन मारने ही चाहिए थे'

रोहित के इस जवाब को सुन हार्दिक पंड्या भी हंसने लगते हैं. हार्दिक से बातचीत में रोहित आगे कहते हैं,

''इस तरह के मैच को जीतकर काफी अच्छा लगता है. मैं पिछले दो साल से लगातार इसी तरह से बैटिंग करने की प्रैक्टिस कर रहा हूं. विकेट काफी सही है. इसलिए मैं अपने शॉट्स खेलने की कोशिश कर रहा था. हालांकि मैं शतक बनाने से चूक गया.''

बात रोहित शर्मा की बैटिंग की करें तो उन्होंने वर्ल्ड कप के पिछले दो मुकाबलों में बेहतरीन बल्लेबाजी की है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग मुकाबले में बिना खाता खोले आउट होने वाले रोहित ने पहले अफगानिस्तान और फिर पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में धुआंधार पारी खेली. रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ 131 और पाकिस्तान के खिलाफ 86 रन बनाए. रोहित इस वर्ल्ड कप में 200 रन के आंकड़े को पार करने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं. वो पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और डेवन कॉन्वे के बाद इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

वीडियो: Ind vs Pak: बबार आजम पर भारतीय फैंस का रिएक्शन