The Lallantop

36 साल बाद टीम इंडिया दिवाली के दिन मैच खेलेगी, पिछली बार मैच में क्या हुआ था?

वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल बदला है, टीम इंडिया दिवाली के दिन खेलेगी. पिछली बार ऑस्ट्रेलिया से भिड़े थे. गजब का मैच हुआ था.

post-main-image
दिवाली का दिन इंडियन टीम के लिए रहा है अच्छा (PTI/Twitter)

12 नवंबर 2023. इस दिन पूरे देश में दिवाली का त्यौहार मनाया जाएगा. मगर इसी दिन भारतीय क्रिकेट टीम अपना आखिरी लीग मैच भी खेलेगी. ऐसा शेड्यूल में बदलाव के कारण हो रहा है. दरअसल 27 जून को मुंबई में वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी किया गया था. लेकिन इसमें 9 अगस्त को कुछ बदलाव किया गया. कुल 9 मैच के शेड्यूल में बदलाव किया गया. इसमें भारत-पाकिस्तान के बीच मैच भी शामिल है. इसी तरह भारत और नीदरलैंड्स के बीच का मैच जो 11 नवंबर को खेला जाना था, वो अब 12 नवंबर यानी दिवाली के दिन होगा. 

खैर, ये पहली दफा नहीं है कि भारतीय टीम दिवाली के दिन मैच खेलने जा रही है. पहले भी ऐसा हुआ है. क्या आपको याद है कब? नहीं होगा, शायद आप और हममें से कई लोग उस समय पैदा भी नहीं हुए होंगे. तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं उसी आखिरी मैच के बारे में जिसे टीम इंडिया ने दिवाली के दिन खेला था और उस दिन क्या हुआ था? 

1987 वर्ल्ड कप का मैच

आखिरी बार भारतीय क्रिकेट टीम दिवाली के दिन साल 1987 में मैदान पर उतरी थी. ये मुकाबला था वर्ल्ड कप का. दिल्ली में ऑस्ट्रेलियन टीम के खिलाफ. मैच में ऑस्ट्रेलियन कप्तान ऐलन बॉर्डर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. भारत के लिए ओपनिंग करने उतरे कृष्णमचारी श्रीकांत और सुनील गावस्कर. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े. श्रीकांत 26 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मैदान पर आए नवजोत सिंह सिद्धू ने सुनील गावस्कर के साथ मिलकर 75 रन की पार्टनरशिप की. आउट होने से पहले गावस्कर ने 61 रन बनाए. इसके बाद दिलीप वेंगसरकर ने सिद्धू के साथ मिलकर इंडियन इनिंग को आगे बढ़ाया. दोनों ने 42 रन जोड़े. सिद्धू 51 रन बनाकर आउट हुए. जबकि कप्तान कपिल देव महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

इसके बाद क्रीज पर आए मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दिलीप वेंगसरकर के साथ मिलकर तेजी से बैटिंग की. वेंगसरकर ने 60 गेंद पर 63 और अजहरूद्दीन ने 45 गेंद पर 54 रन की पारी खेल इंडियन टीम के स्कोर को 6 विकेट के नुकसान पर 289 तक पहुंचा दिया. उस जमाने में ये स्कोर काफी हद तक विनिंग टोटल माना जाता था. ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रेग मैक्डरमॉट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियन टीम की शुरुआत भी अच्छी रही. ज्योफ मार्श और डेविड बून ने पहले विकेट के लिए 88 रन की पार्टनरशिप की. मार्श 33 रन बनाकर आउट हुए. वहीं कुछ देर बाद डेविड बून भी 62 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद ऑस्ट्रेलियन टीम लड़खड़ा गई और नियमित अंतराल पर विकेट खोने लगी. डीन जोंस ने 36, एलन बॉर्डर ने 12 और स्टीव वॉ ने 42 रन की पारी खेली. इसके बाद कोई और ऑस्ट्रेलियन प्लेयर क्रीज पर टिक नहीं सका और पूरी टीम 233 रन बनाकर आउट हो गई. इंडियन टीम ने इस मैच को 56 रन के बड़े अंतर से जीत लिया. मैच में भारत के लिए मनिंदर सिंह और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 3-3 जबकि कपिल देव, मनोज प्रभाकर और रवि शास्त्री ने एक-एक विकेट लिया. यानी दिवाली के दिन इंडियन टीम के लिए क्रिकेट के मैदान से खुशखबरी आई थी. 

शेड्यूल में किए गए बदलाव

अब बात बदले शेड्यूल की करें तो भारत और पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर से बदलकर 14 अक्टूबर कर दिया गया है. ICC ने कुल 9 मैच का शेड्यूल बदल दिया है. दिल्ली में 14 अक्टूबर को होने वाला इंग्लैंड और अफ़ग़ानिस्तान का मैच भी अब एक दिन बाद होगा. इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान का मैच अब 11 नवंबर को 2 बजे से होगा. पाकिस्तान और श्रीलंका का मुकाबला भी अब 10 अक्टूबर को 2 बजे से होगा.

बाकि आप जानते ही होंगे कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला इसी स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जाना है. सेमीफाइनल मुकाबले मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे. तो तैयार रहिए इस धमाल के लिए.

वीडियो: ODI वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान की ये गज़ब मांग सुनी?