विराट कोहली (Virat kohli). वर्ल्ड कप 2023 (World cup) में किंग कोहली कमाल के टच में नजर आ रहे हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखा. कोहली ने ना सिर्फ इंडियन टीम को मुश्किल से निकाला बल्कि 95 रन की शानदार पारी खेल टीम को लगातार पांचवीं जीत भी दिलाई. कोहली के इस शानदार प्रदर्शन की हर किसी ने खूब तारीफ की. लेकिन उनकी तारीफ में गौतम गंभीर (Virat Kohli Gautam Gambhir) ने जो बात कही, वो बेहद खास है.
"उनसे बेहतरीन कोई और..."- गंभीर ने तारीफ में जो कहा, कोहली को सेंचुरी पूरी ना होने का दुख नहीं होगा
World cup में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद कोहली की तारीफ में गौतम गंभीर ने जो बात कही, वो बेहद खास है.
विराट कोहली इस वर्ल्ड कप के दौरान अब तक 5 पारियों में 354 रन बना चुके हैं. जिसमें तीन अर्धशतक के साथ एक शतक शामिल है. वो इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. खास बात ये है कि कोहली ने ये सारे रन चेज करते हुए बनाए हैं. ऐसे में इंडियन टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें सबसे बेहतरीन फिनिशर बताया है.
ये भी पढ़ें: कोहली और रोहित में हुई लड़ाई? इस तस्वीर ने सारा सच बता दिया
मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स के एक शो के दौरान गंभीर ने कहा,
‘’क्रिकेट में इस समय विराट कोहली से बेहतर फिनिशर कोई और नहीं है. फिनिशर सिर्फ वो नहीं होता जो नंबर 6 या 7 पर आकर मैच फिनिश करे. जो भी खिलाड़ी मैच फिनिश करता है, वो फिनिशर हो सकता है. वो एक चेज मास्टर हैं.''
गंभीर ने आगे कहा,
‘’नंबर 6 और 7 पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों को यह टैग क्यों दिया जाता है? टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज को फिनिशर क्यों नहीं कहा जा सकता? मैच जीताने वाला कोई भी बैटर फिनिशर होता है. और व्यक्तिगत रूप से, मुझे फिनिशर शब्द पसंद नहीं है. यह मैच विनर होना चाहिए.''
गंभीर, हरभजन सिंह की उस बात के संदर्भ में बात कर रहे थे, जहां उन्होंने एक फिनिशर के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी और माइकल बेवन के बारे में बात की थी. इसके साथ ही गंभीर ने कप्तान रोहित शर्मा की भी तारीफ की. उन्होंने कहा,
''रोहित शर्मा केवल रन ही नहीं बना रहे है बल्कि इस अंदाज में बैटिंग से वो अपने आलोचकों को भी जवाब दे रहे हैं.''
बात कोहली और रोहित शर्मा की करें तो वर्ल्ड कप के टॉप स्कोरर चार्ट पर इन्हीं दोनों प्लेर्यस का नाम है. विराट पांच मैच में 354 रन बनाकर टॉप पर हैं. जबकि रोहित शर्मा इतने ही मैच में 311 रन बना चुके हैं. और दोनों की शानदार बैटिंग का नतीजा ये है कि इंडियन टीम वर्ल्ड कप में लगातार अपना पांचवां मुकाबला जीत चुकी है और टीम टेबल टॉपर है.
वीडियो: विराट कोहली की 95 रनों की पारी में ये रिकार्ड टूट गया