विराट कोहली और नवीन उल हक़. बुधवार, 11 अक्टूबर को इन दो प्लेयर्स ने खूब चर्चा बटोरी. भारत-अफ़ग़ानिस्तान के बीच दिल्ली में हुए मैच के दौरान दोनों प्लेयर्स गले मिले. और इसके साथ ही बीती मई से चली आ रही एक दुश्मनी खत्म हो गई. IPL2023 के एक मैच के दौरान दोनों प्लेयर्स भिड़े थे. और तभी से इनकी दुश्मनी के चर्चे थे. लखनऊ से शुरू हुई ये तथाकथित दुश्मनी दिल्ली में आकर खत्म हुई.
नवीन से गले विराट मिले, लेकिन माहौल तो गौतम गंभीर ने लूटा!
फ़ैन्स को क्या नसीहत दे गए गंभीर?
और इसके लिए, लोगों ने विराट कोहली को खूब सराहा. नवीन की IPL Team लखनऊ सुपरजाएंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर ने भी विराट की तारीफ़ की. वह बोले,
'लड़ाई वहीं छोड़ दीजिए. सारे प्लेयर्स के पास अपनी टीम, अपने सम्मान और जीत के लिए लड़ने का अधिकार है. इस मामले में इस बात का कोई अर्थ नहीं है कि आप किस देश से आते हैं या कितने अच्छे प्लेयर हैं. पहले भी ऐसा हुआ है, लेकिन महत्वपूर्ण बात ये है कि इस मामले को छोड़ आगे बढ़ा जाए.'
यह भी पढ़ें: नवीन से गले मिल, विराट ने क्राउड से क्या कहा जो भयानक वायरल है?
स्टार स्पोर्ट्स के प्रज़ेंटर जतिन सप्रू से बात करते हुए गंभीर ने आगे कहा,
'एक और चीज पर बात करनी चाहिए. लोगों का व्यवहार थोड़ा और सेंसिबल होना चाहिए था. किसी को नहीं पता कि मैदान पर क्या हुआ. सिर्फ़ दोनों टीम्स के दो प्लेयर्स और मैनेजमेंट को ही पता है कि असल मामला क्या है. इसलिए, मैं उम्मीद करता हूं कि वे भविष्य में बेहतर व्यवहार करेंगे.
जब विदेशी टीम्स भारत आएं, हमें और बेहतर मेज़बान होना होगा. जिससे, जब वह वापस घर जाएं तो वो चाहे जिस टीम से खेलें, उनके पास बताने को अच्छी यादें हों.'
बता दें कि इस मैच में कोहली ने ना सिर्फ़ नवीन को गले लगाया, बल्कि लोगों से उन्हें ट्रोल ना करने की अपील भी की. गंभीर ने इस बात की भी सराहना की. वह बोले,
'यह कमाल का जेस्चर था. और मुझे उम्मीद है कि लोगों को विराट से ऐसे जेस्चर देखने को मिलते रहेंगे. एक क्रिकेटर किसी खास लेवल पर खेलने के लिए बहुत सारी क़ुर्बानियां देता है. फिर चाहे वो देश की बात हो, या फ़्रैंचाइज़ की. बाहर बैठे लोगों को नहीं पता कि मैदान पर क्या होता है.
इसलिए, अगर आप किसी को सपोर्ट नहीं कर सकते तो प्लीज़ आलोचना भी ना करें. आप अपने प्लेयर्स को सपोर्ट करते रहिए, लेकिन साथ ही आप अपने देश के अच्छे अम्बैसडर भी बनिए.'
यह भी पढ़ें: पहले गले मिले, फिर नवीन ने कोहली के लिए जो कहा, ट्रोल्स को पचेगा नहीं!
बता दें कि नवीन ने भी मैच के बाद कोहली पर बात की थी. वह बोले थे,
‘विराट बहुत अच्छे प्लेयर और साथ ही बेहतरीन इंसान हैं. कोहली ने मुझे कहा कि हमें उन बातों को पीछे छोड़ना चाहिए. मैंने भी उनसे कहा कि हां ये बातें खत्म हो गई हैं. मेरे और कोहली के बीच जो हुआ वह मैदान के अंदर की बात थी. मैदान के बाहर हमारे बीच कोई विवाद नहीं था. लोगों और मीडिया ने इसे बड़ा बना दिया था.'
उन्होंने फ़ैन्स की ट्रोलिंग पर भी कुछ कहा था. नवीन बोले थे कि उन्हें इससे फ़र्क नहीं पड़ता. लोग अपने प्लेयर को तो सपोर्ट करेंगे ही. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि वह ऐसे शोर के बारे में ज्यादा नहीं सोचते.
वीडियो: विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच ऐसे हुई सुलह तो झूम उठा स्टेडियम