भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच (IND vs Aus Final) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी है. भारतीय पारी 240 रनों पर सिमट गई है. मैच में भारतीय बल्लेबाज हाथ खोलने की कोशिश करते रहे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग ने आज उन्हें खासा बांधे रखा. ऑस्ट्रेलिया की इस तरह की फील्डिंग पर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. भारतीय एक्टर आर माधवन ने अपने X अकाउंट से एक पोस्ट किया. माधवन ने लिखा,
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने ऐसी फील्डिंग की, लोग कह रहे- 40 प्लेयर लगा लिए
वर्ल्ड कप 2023(WorldCup 2023 Final) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त फील्डिंग की. इसी पर भारतीय एक्टर आर माधवन का एक ट्वीट वायरल हो रहा है.
"ऐसा क्यों लग रहा है कि ऑस्ट्रेलियन आज 40 प्लेयर्स को लेकर फील्डिंग कर रहे हैं. मैदान पे हर जगह वही दिखाई दे रहे हैं."
सोशल मीडिया पर लोग इस पोस्ट पर कई तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं. सरकास्टिक काऊबॉय (@SarcasticCowboy) नाम के एक यूजर ने लिखा,
"पॉन्टिंग ने 2003 वर्ल्डकप में अपने बैट में स्प्रिंग लगाया था और अब फील्डर्स अपने जूते में स्प्रिंग लगाकर आए हैं."
RAJESH-SWD(@iamrajeshjena) नाम के एक यूजर ने एक GIF पोस्ट करके रिएक्ट किया. इसमें कुछ कंगारू उछलते हुए दिख रहे हैं. ऑस्ट्रेलियन टीम को 'कंगारू' भी कहा जाता है. इसलिए लोग इस कमेंट पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं.
पूजा(@PoOjAyAnAmAha) नाम की एक यूजर ने एक इमोजी पोस्ट करते हुए लिखा
“ये तो फिर चीटिंग है.”
लिकी गोल्डन(@shawtanie) ने X पर लिखा,
"ऐसा लग रहा है जैसे ऑस्ट्रेलिया ने हर पोजिशन पर अपने फील्डर लगा रखे हैं."
आर माधवन ही नहीं बल्कि मशहूर कवि डॉ कुमार विश्वास ने भी ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग पर X पोस्ट किया. कुमार विश्वास लिखते हैं,
"ये ऑस्ट्रेलिया वाले कितने फील्डर लेकर खेल रहे हैं?"
जाने-माने क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी भारत की पारी पर लिखा. उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों द्वारा कम बॉउंड्री लगने को लेकर ट्वीट किया.
“याद नहीं आ रहा कि आखिरी बार मैंने ऐसे फाइनल टाइप वनडे मैच में 29 ओवरों में एक चौका कब देखा था!”
मैच अपडेट्स
भारत की पारी 240 रनों पर ऑलआउट हो गयी है. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन केएल राहुल 66(107) ने बनाये. इसके बाद विराट कोहली 54(63) और रोहित शर्मा 47(31) ने टीम के लिए रन जोड़े.
ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए भारत को बांधे रखा. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 3, हेजलवुड और पैट कमिन्स ने 2-2 और ग्लेन मैक्सवेल ने 1 विकेट लिया. सबसे ज्यादा विकेट लेने में शमी के कंटेंडर एडम जम्पा ने भी 1 विकेट चटकाया.
(यह भी पढ़ें:IND vs AUS: रोहित ने आज भी वही किया जो वो पूरे टूर्नामेंट में करते आए हैं)