इंडियन क्रिकेट टीम (Team India). वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में 5 नवंबर को खेले गए मैच में इंडियन टीम ने साउथ अफ्रीका को 243 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. ये इंडियन टीम की टूर्नामेंट में लगातार आठवीं जीत है. मैच में वैसे तो सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा. लेकिन एक नाम जिसने आज इतिहास रचा, वो है विराट कोहली (Virat Kohli). कोहली ने ना सिर्फ मैच में शानदार शतक लगाया बल्कि सचिन तेंडुलकर के रिकॉर्ड 49 वनडे शतकों की बराबरी भी कर ली.
रिकॉर्ड की बराबरी कर विराट ने जो कहा, वो सुन मास्टर ब्लास्टर काफी प्राउड फील करेंगे
World Cup 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने सचिन तेंडुलकर के रिकॉर्ड वनडे शतकों की बराबरी कर ली.
कोहली ने मैच में 121 गेंद पर 101 रन की शानदार पारी खेली. दुनियाभर में कोहली के इस शतकीय पारी की तारीफ की गई. जिसमें एक नाम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर का भी रहा. सचिन ने खास अंदाज में विराट कोहली की तारीफ की. जिसको लेकर अब विराट कोहली का भी रिप्लाई आया है. पहले सचिन ने क्या कहा, वो जान लीजिए. सचिन ने कोहली की तारीफ में एक X पोस्ट किया,
‘’अच्छा खेले विराट. इस साल की शुरुआत में 49 से 50 की उम्र तक जाने में मुझे 365 दिन लगे. मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में आप 49 से 50 (शतक) पर पहुंच जाएंगे और मेरा रिकॉर्ड तोड़ देंगे. बधाई हो!!''
वहीं कोहली ने सचिन के इस मैसेज का बेहद खास बताया. उन्होंने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा,
‘’सचिन तेंडुलकर का मैसेज काफी खास है. अभी के लिए यह सब काफी ज्यादा है. मेरे हीरो के रिकॉर्ड की बराबरी करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है. जबकि बैटिंग की बात आती है तो सचिन परफैक्शन हैं. यह एक काफी इमोशनल लम्हा है. मुझे पता है कि मैं कहां से निकलकर आया है. मुझे वो दिन याद है जब मैं उन्हें टीवी पर देखा रहता था. उनसे सराहना पाना मेरे लिए बहुत मायने रखता है.''
ये भी पढ़ें: 49वां शतक जड़कर विराट कोहली ने जो कहा, आपका दिन बना देगा!
कोहली ने साथ ही अपने प्रदर्शन को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा,
वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक‘’हमारे लिए ये बड़ा मैच था. हमारे सामने टूर्नामेंट की सबसे मुश्किल टीम थी. मैं बस यहां पर अच्छा करना चाहता था, मेरा जन्मदिन पर लोगों ने इसे और खास बना दिया था. मुझे फिर से क्रिकेट खेलने में मजा आ रहा है और ये काफी महत्वपूर्ण हो गया है कि मैं टीम के लिए फिर से योगदान देने में सक्षम हूं.''
वनडे क्रिकेट में शतकों की बात करें तो सबसे पहले 49 शतकों के आंकड़े को भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने छुआ था. 463 मैचों में सचिन ने 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए थे. अब विराट कोहली ने 289वें मैच में अपना 49वां शतक जड़ा है. इसके बाद रोहित शर्मा का नाम है जिन्होंने अबतक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 31 शतक जड़े हैं. फिर आते हैं रिटायर्ड हो चुके रिकी पोंटिंग जिनके नाम 30 और और श्रीलंका के जयसूर्या जिनके नाम 28 शतक हैं.
वीडियो: विराट कोहली अपने बर्थडे पर सेंचुरी मारने के बाद क्या बोले, फ़ैन्स खुश