The Lallantop

वर्ल्ड कप टीम के दावेदार तिलक वर्मा किस 'शाप' के शिकार हो गए?

फ्लॉप हुए तिलक तो लोगों ने ये सब कह डाला.

post-main-image
तिलक लगातार दूसरे मैच में फ़ेल रहे (फ़ाइल फ़ोटो)

तिलक वर्मा. आयरलैंड के खिलाफ़ लगातार दूसरे T20I मैच में फ्लॉप रहे. पहले मैच में बिना खाता खोले आउट हुए तिलक, दूसरे मैच में बस एक रन बना पाए. दूसरे मैच में तिलक की बैटिंग चौथे ओवर में ही आ गई. यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद आए तिलक ने आते ही सिंगल लिया.

लेकिन तुरंत ही पुल शॉट खेलने के चक्कर में डीप स्क्वॉयर लेग पर पकड़े गए. बैरी मैक्कार्थी की शॉर्ट बॉल, लेग स्टंप पर पड़कर तिलक के अक्रॉस निकल रही थी और तिलक ने इसे पुल कर दिया. लेकिन गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर डीप स्क्वॉयर लेग पर खड़े जॉर्ज डॉकरेल के पास गई, जिन्होंने बेहतरीन कैच पकड़ लिया.

और तिलक के आउट होते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शंस आने शुरू हो गए. एक फ़ैन ने लिखा,

‘तिलक वर्मा की स्ट्रैटेज़ी साफ है. उन्होंने देखा कि सफल आयरलैंड टूर के बाद दीपक हूडा के साथ क्या हुआ. और उन्होंने इसी हिसाब से प्लान किया.’

एक और फ़ैन ने लिखा,

‘हमारे पूर्व क्रिकेटर्स, तिलक को वनडे वर्ल्ड कप स्क्वॉड में होना चाहिए. इसके बाद तिलक- 0, 1.’

एक फ़ैन ने तिलक के इस प्रदर्शन के पीछे भारतीय मिडल ऑर्डर के शाप को जिम्मेदार बता दिया. इन्होंने ट्वीट किया,

‘ऐसा लग रहा है कि बेहतरीन शुरुआत के बाद भारतीय मिडल ऑर्डर का शाप तिलक वर्मा को लग गया है. इस सीरीज़ में शून्य और एक के स्कोर. पिछले मैच में आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण था. यह बस एक मिसटाइम हुक शॉट.’

एक और जनाब को इसमें शाप दिख गया. इन्होंने ट्वीट किया,

‘तिलक वर्मा एक रन बनाकर आउट हुए. नंबर चार शापित है. नंबर चार पर सिर्फ़ सजेस्ट किए जाने ने ही तिलक को दो फेल्यॉर दे दिए.’

इससे पहले, आयरलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. 29 के टोटल पर यशस्वी जायसवाल 18 रन बनाकर आउट हुए. जबकि तिलक के आउट होने के बाद आए संजू सैमसन ने 26 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली. ओपनर रुतुराज गायकवाड़ ने 43 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली. रिंकू सिंह ने T20I की अपनी पहली पारी में 21 गेंदों पर 38 रन बनाए. जबकि शिवम दुबे 16 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद लौटे.

आयरलैंड के लिए मैक्कार्थी ने दो विकेट निकाले. जवाब में आयरलैंड पूरी कोशिशें करने के बाद भी मैच नहीं निकाल पाया. टीम की शुरुआत एक बार फिर से खराब हुई. पॉल स्टर्लिंग और लॉरकन टकर बिना खाता खोले आउट हुए. दोनों के विकेट प्रसिद्ध कृष्णा के खाते में गए. जबकि हैरी टेक्टर को रवि बिश्नोई ने बोल्ड मारा. उन्होंने सात रन बनाए.

कर्टिस कैम्फर 18, जॉर्ज डॉकरेल 13 और मार्क अडेर 23 रन बनाकर आउट हुए. बैरी मैक्कार्थी ने दो रन की पारी खेली. टीम के लिए सबसे ज्यादा, 72 रन एंडी बाल्बर्नी ने बनाए. इसके साथ ही टीम इंडिया ने ये T20I सीरीज़ भी अपने नाम कर ली. टीम ने पहला मैच डकवर्थ लुईस नियम के जरिए दो रन से जीता था.

वीडियो: जय शाह को पाकिस्तान से न्यौता आया है!