वर्ल्ड कप 2023 में इंडियन टीम अपना पांचवां मुकाबला खेल रही है. 22 अक्टूबर को धर्मशाला में खेले जा रहे मुकाबले में इंडियन टीम का सामना न्यूजीलैंड से हो रहा है. इस मैच में भारतीय टीम को दो बदलाव करना पड़ा है. शार्दुल ठाकुर (Shardul thakur) की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिला है. जबकि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) चोटिल हैं और उनकी जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) को शामिल किया गया है.
'सूर्या भाऊ का बल्ला आज...', न्यूजीलैंड के खिलाफ SKY को मौका मिलने पर क्या बोले फ़ैन्स?
हार्दिक पंड्या चोटिल हैं इसलिए उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है.
सूर्यकुमार यादव अपने वनडे करियर में पहली बार वर्ल्ड कप मैच खेलने उतरे हैं. टीम में उनका नाम देखकर फैन्स काफी खुश नजर आए. लोगों ने सूर्यकुमार को टीम में मौका मिलने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं.
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, हार्दिक की जगह मैच विनर खिलाड़ी को मिला टीम में मौका
एक यूजर ने लिखा है,
‘’मौसम खराब है, कृपया मोटी रस्सी से कमर को बांध लें, बेल्ट कमजोर पड़ सकता है. सूर्या भाऊ का बल्ला आज न्यूजीलैंड के खिलाफ आग उगलने वाला है.''
एक और यूजर ने लिखा है,
‘’सूर्य कुमार यादव निश्चित रूप से फायर हैं, मैं उनका शतक देखना चाहता हूं. उनके शॉट्स अद्भुत हैं.''
एक और यूजर ने भविष्यवाणी करते हुए लिखा,
‘’आज सूर्यकुमार के बल्ले से स्पेशल पारी आने वाली है.''
वहीं, एक यूजर ने सूर्या को मौका मिलने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा,
कैसा है वनडे में सूर्या का प्रदर्शन?‘’मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव की जगह इस मैच में ईशान किशन को मौका मिलना चाहिए था.''
बात सूर्यकुमार यादव के वनडे करियर की करें तो उन्होंने अब तक कुल 31 मुकाबले खेले हैं. 28 इनिंग्स में उनके नाम 27.79 की औसत से 667 रन हैं. उनके नाम कुल चार हाफ सेंचुरी है. जबकि उनका बेस्ट स्कोर 72 रन रहा है. खास बात उनकी स्ट्राइक रेट रही है. वनडे में उनका स्ट्राइक रेट 105.71 का रहा है. जो इंडियन टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
कैसा है IND vs NZ रिकॉर्ड?वनडे वर्ल्ड कप में भारत और न्यूज़ीलैंड की टीम्स के बीच कुल 9 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने 5 और भारत ने 3 में जीत दर्ज की है. वहीं, 1 मैच बेनतीजा रहा है. जबकि ओवरऑल भारत-न्यूजीलैंड के बीच अभी तक कुल 116 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 58 मैच जीते हैं. वहीं न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं. 7 मैचों के नतीजे नहीं निकल सके और एक टाई रहा.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवनरोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवनडेवॉन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.
वीडियो: पाकिस्तान vs आस्ट्रेलिया मैच के दौरान 'पाकिस्तान जिंदाबाद' बोल रहे व्यक्ति को पुलिस ने रोका, वीडियो वायरल