The Lallantop

रोहित शर्मा ये रिस्क ना लेते तो सचिन के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब होते!

Rohit sharma की पारी के बाद सुनील गावस्कर ने क्या बड़ा दावा किया?

post-main-image
रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेली शानदार पारी (AP)

रोहित शर्मा (Rohit sharma). अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप (World cup) मैच में धुआंधार पारी खेली. रोहित ने शुरुआत से ही अटैकिंग बैटिंग की और शतक मारकर टीम को जीत दिला दी. केवल 84 गेंद पर 131 रन कूट दिए. उनकी इस शतकीय पारी को लेकर दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) काफी खुश नजर आए.

रोहित शर्मा ने मैच में महज 63 गेंद पर शतक लगा दिया. वो वर्ल्ड कप के सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए. उनकी पारी को लेकर गावस्कर ने कहा कि रोहित टीम के लिए ज्यादा फोकस करते हैं, इसलिए वो और अधिक शतक नहीं बना पाते हैं. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान कहा,

‘मैं बहुत खुश हूं कि उसने शतक बनाया क्योंकि वो कई मौकों पर शतक बनाने से चूक गए थे. वो एक जोखिम लेने वाले खिलाड़ी हैं. और कई बार ऐसा होता है, कि वो तेजी से 60, 70 बनाकर टीम को शानदार शुरुआत दिला भी देते हैं, लेकिन वो उसी अंदाज में अपनी पारी को आगे बढ़ना चाहते हैं, क्योंकि इससे टीम को फायदा होता है.’

गावस्कर ने आगे बताया कि रोहित की इस बैटिंग से टीम को काफी फायदा मिलने वाला है. उन्होंने कहा,

''अगर आप अच्छी स्ट्राइक रेट से खेलते हैं तो ये आपके नेट रन रेट में मदद करता है. हो सकता है कि 5-6 मैचेज के बाद आपको डिसमल प्वाइंट्स की आवश्यकता हो सकती है. इसी कारण रोहित कुछ मौकों पर सौ रन बनाने से चूक गए हैं, लेकिन उन्होंने हम सभी का काफी मनोरंजन किया है.''

ये भी पढ़े: सचिन, पॉन्टिंग का रिकॉर्ड तोड़ा, फिर पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर टीम को क्या मेसेज दे दिया?

रोहित ने खुद मानी थी ये बात

इससे पहले खुद शर्मा भी इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि उन्होंने अब बैटिंग में ज्यादा रिस्क उठाना शुरू किया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में कहा था,

‘मैं पिछले कुछ समय से ज्यादा रिस्क लेना चाहता था, इसलिए मेरे शतकों की संख्या अब थोड़ी अलग है. इस दौरान मेरा वनडे में स्ट्राइक रेट बढ़ गया लेकिन औसत थोड़ा कम हो गया है. बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ मुझे यही बता रहे थे कि पिछले कुछ साल में ज्यादा रिस्क लेने के कारण मैं बड़ा स्कोर नहीं कर पाया हूं.’

रोहित ने आगे कहा था,

‘दो साल पहले तक मेरा करियर स्ट्राइक रेट करीब 90 का था. लेकिन पिछले दो सालों में अगर आप मेरे स्ट्राइक रेट को देखो तो यह 105-110 के करीब रहा है. इसलिए कहीं न कहीं आपको समझौता करना पड़ता है. ऐसा संभव नहीं है कि आपका औसत 55 का हो और स्ट्राइक रेट 110 का.'

बताते चलें कि रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 8 बार 150 या इससे ज्यादा की पारी खेल चुके हैं. हालांकि, आखिरी बार उन्होंने साल 2019 में विशाखापट्टनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 150 रन से ज्यादा की पारी खेली थी. अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित ने जिस तरह की पारी खेली है, उससे फैन्स उम्मीद करेंगे कि आगे आने वाले समय में भी वो बड़ी पारी खेलते दिखेंगे.

वीडियो: रोहित और विराट की वायरल फोटो ने फ़ैन्स का दिन बना दिया!