The Lallantop

रोहित ने सबसे ज़्यादा छक्कों का रिकॉर्ड बनाया तो लोगों ने झोला भरकर तारीफ बरसा दी

जनता ने रोहित को हिटमैन की उपाधि दे दी.

post-main-image
रोहित ने 29 गेंदो में 47 रन बनाए (तस्वीर: सोशल मीडिया)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने World Cup के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अब तक ये रिकॉर्ड क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम था. उन्होंने 49 छक्के लगाए थे. 15 नवंबर को हुए Ind vs NZ मैच में रोहित ने 4 छक्के लगाए और उनके लगाए कुल छक्कों की संख्या हो गई 50. माने क्रिस गेल से एक ज़्यादा.

मुबंई के वानखेड़े स्टेडियम में वल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मैच चल रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए रोहित 29 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित ने 4 छक्कों के साथ 4 चौके भी लगाए. फिर 9वें ओवर में टिम साउथी (Tim Southee) की गेंद पर आउट हो गए.  

विश्व कप में सबसे ज़्यादा छक्कों की लिस्ट अब ऐसी नज़र आती है -

रोहित शर्मा (भारत) - 50
क्रिस गेल (वेस्ट इंडीज़) - 49
ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) - 43
ए.बी. डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) - 37 
डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 37

रोहित भले ही आउट हो गए लेकिन उनके 47 रनो की पारी की खूब तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया X (ट्विटर) पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगी है. कॉमेंटेटर Harsha Bhogle ने लिखा,

“आज जब रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते हुए देखा तो सबसे पहला शब्द जो दिमाग में आया, वह है साहसी. नॉकआउट गेम में किसी को ऐसा करते देखना एक खास अनुभव था.”

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा आउट होने से पहले बहुत बड़ा रिकॉर्ड बना गए

Rising Tiranga नाम के यूजर ने लिखा,

“हिटमैन रोहित शर्मा ने क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया. जोरदार प्रदर्शन के साथ, रोहित ने अब विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड बना लिया है.”

Vineeth ने X पर लिखा, पूरे वानखेड़े में मौजूद दर्शकों ने कप्तान रोहित शर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए खड़े होकर तालियां बजाई.

इंडियन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा और शुभमन गिल. न्यूजीलैंड की टीम में भी कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. 

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी हैं. वहीं न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में डेवन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, टॉम लेथम, मिचेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्युसन, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट हैं.

ये भी पढ़ें: BCCI ने पिच बदली, ICC का बयान, 'हमें पहले से ही...'