The Lallantop

INDvsENG: टॉस के बाद रोहित शर्मा ने जो बोला, टीम इंडिया की जीत पक्की लग रही!

वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को लंबे समय से है इंग्लैंड के खिलाफ जीत का इंतजार.

post-main-image
रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद क्या कहा? (AP)

World Cup 2023 में इंडियन टीम अपना छठा मुकाबला खेल रही है. 29 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाले इस मुकाबले में इंडियन टीम का सामना इंग्लैंड से हो रहा है. मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. और इस तरह से टीम इंडिया इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान पहली बार पहले बैटिंग करती हुई नजर आएगी. 

हालांकि टॉस के बाद जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो अगर टॉस जीत भी जाते तो पहले बैटिंग करते. उन्होंने बताया,

‘’हमने बाद में बल्लेबाजी करते हुए अच्छे रिजल्ट हासिल किए हैं लेकिन इस बार हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. यह एक अच्छी पिच दिख रही है. दो अंक हासिल करना सबसे अहम चीज है. टूर्नामेंट के दौरान ब्रेक मिलना हमेशा अच्छा होता है, क्योंकि आपको ये जानने का समय मिलता है कि आप कहां खड़े हैं.''

कोई बदलाव नहीं

मैच में इंडियन टीम बिना किसी बदलाव के साथ उतरी है. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि आर अश्विन को टीम में मौका मिल सकता है. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान ही साफ कर दिया कि टीम में कोई बदलाव नहीं है. टीम इंडिया ने अब तक इस टूर्नामेंट में अपने पांचों मुकाबले जीते हैं. 10 प्वाइंट्स के साथ टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. टीम 5 में से सिर्फ एक मैच जीत पाई है. 

ये भी पढ़ें: नीदरलैंड्स से हारी बांग्लादेश, सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार लग गई!

कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 106 वनडे खेले गए हैं. भारत ने 57 और इंग्लैंड ने 44 मैच जीते हैं जबकि 3 बेनतीजा रहे हैं. वहीं, दो मैच टाई भी हुए हैं. वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 8 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 4 इंग्लैंड और 3 भारत ने जीते हैं, जबकि एक मैच टाई रहा. भारत ने आखिरी बार साल 2003 के विश्व कप में भारत ने इंग्लैंड को हराया था.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:

दाविद मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशिद, मार्क वुड.

वीडियो: ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजिलैंड मुकाबले के आखिरी ओवर में क्या हुआ, सब जान लीजिए