The Lallantop

मोहम्मद रिजवान ने इस बार जो दुआ मांगी है, हर भारतीय कहेगा- "वाह भाई"

विराट कोहली के बल्ले से शतक के लिए सिर्फ इंडियन फैन्स ही नहीं, बल्कि पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान भी दुआ मांग रहे हैं.

post-main-image
मोहम्मद रिजवान ने मांगी विराट के लिए दुआ (PTI)

ODI वर्ल्ड कप 2023 (World cup) में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है. छह मैच में छह जीत के साथ इंडियन टीम सेमीफाइनल में एक कदम रख चुकी है. टीम इंडिया के इस बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे बड़ी वजह रही है, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की शानदार फॉर्म. कोहली इस टूर्नामेंट में एक शतक लगा चुके हैं. और वो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) के रिकॉर्ड 49 शतक को तोड़ने से बस दो कदम दूर है. ऐसे में कोहली के बल्ले से शतक के लिए सिर्फ इंडियन फैन्स ही नहीं, बल्कि पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान भी दुआ मांग रहे हैं.

दरअसल, 5 नवंबर को विराट कोहली का 35वां जन्मदिन है. इसी दिन इंडियन टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होना है. ऐसे में कोहली के पास अपने बर्थडे के दिन इतिहास रचने का मौका होगा. ऐसे में 31 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच से पहले पाकिस्तानी टीम के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने कोहली को लेकर एक विश मांगी है.

मैच से पहले रिजवान से सवाल किया गया,

“कोहली अपने जन्मदिन पर ईडन गार्डन में ही खेलेंगे. क्या आप उनके लिए कोई विश करना चाहेंगे?” 

इसका जवाब देते हुए रिजवान ने जो कहा उसने इंडियन फै़न्स का दिल जीत लिया. उन्होंने कहा,

''मेरे दिल में विराट कोहली के लिए सिर्फ प्यार है. अगर भगवान का आशीर्वाद रहा तो कोहली अपना 49वां और 50वां शतक दोनों वर्ल्ड कप 2023 में ही पूरे कर लेंगे.''

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान की जीत पर भज्जी के साथ नाचे इरफान, VIDEO देख दिल खुश हो जाएगा

कमाल के फॉर्म में कोहली

विराट कोहली की बात करें तो वो वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. अब तक छह मैच खेलते हुए कोहली 88.50 की बेहतरीन औसत से 354 रन बना चुके हैं. कोहली ने इस टूर्नामेंट के दौरान अब तक एक शतक और तीन अर्धशतक लगाया है. जैसा कि हमने पहले भी बताया कि कोहली महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के वनडे में रिकॉर्ड 49 शतक से सिर्फ एक शतक दूर हैं. कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में ही सचिन तेंडुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी के करीब पहुंच गए थे. लेकिन वो 95 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे थे.

 ऐसे में क्रिकेट फैन्स को इंतजार है कि विराट आगे आने वाले मैच में सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लें. इंडियन टीम को अपना अगला मुकाबला 2 नंवबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है. जबकि कोहली के बर्थडे यानी 5 नवंबर को भारत का मैच दक्षिण अफ्रीका से है. ऐसे में कोहली इतिहास रचकर अपने बर्थडे को खास बना सकते हैं.

वीडियो: मेन्यू में नहीं दिखी बिरयानी, पाकिस्तानी टीम ने जो किया, बुरा ट्रोल हो गए