The Lallantop

श्रेयस अय्यर को WC टीम में लेने पर भड़के थे गंभीर, अब कपिल देव ने क्या कह दिया?

Gautam gambhir ने Shreyas Iyer के फॉर्म पर भी सवाल खड़े किए थे...

post-main-image
वर्ल्ड कप टीम में अय्यर के सेलेक्शन पर सवाल (PTI)

वर्ल्ड कप (World cup 2023) शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इंडियन टीम पूरी तैयारी में जुटी है. वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान हो चुका है. टीम में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का भी नाम है. लंबे समय बाद टीम में वापस लौटे अय्यर एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच खेलकर ही चोटिल हो गए. जिसके बाद गौतम गंभीर (Guatam Gambhir) ने उनके वर्ल्ड कप सेलेक्शन पर सवाल उठाए. जिसके बाद दिग्गज कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) की प्रतिक्रिया सामने आई है.

कपिल देव के मुताबिक सिर्फ एक खिलाड़ी पर उंगली उठाना सही नहीं है. उनसे जब श्रेयस अय्यर के टीम में सेलेक्शन को लेकर सवाल किया गया तो कपिल देव ने कहा कि वो इसका जवाब नहीं दे सकते हैं. सेलेक्टर्स अपना काम बखूबी कर रहे हैं. हमेशा सिर्फ एक खिलाड़ी पर उंगली उठाना काफी आसान होता है.

ये भी पढ़ें: 6 साल में सिर्फ दो ODI खेले अश्विन, फिर टीम में कैसे? रोहित शर्मा ने वजह बता दी

गंभीर ने उठाए थे सवाल?

इससे पहले गंभीर ने श्रेयस अय्यर के वर्ल्ड कप सेलेक्शन को लेकर चिंता जताई थी. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा था,

‘’ये चिंता की बात है. आप इतने वक्त तक टीम से बाहर रहे और फिर एशिया कप के लिए वापस लौटे और एक मैच बाद फिर अनफिट हो गए. मुझे नहीं लगता कि इसके बाद टीम मैनेजमेंट अय्यर को विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के स्क्वॉड में शामिल करेगा. आप आने वाले समय में देखेंगे कि अय्यर विश्व कप के स्क्वॉड का हिस्सा नहीं होंगे और उनके स्थान पर किसी और को टीम में शामिल किया जाएगा.''

अय्यर की फॉर्म पर बात करते हुए गंभीर ने कहा,

‘’आपको विश्व कप में हमेशा फिट खिलाड़ियों के साथ जाना चाहिए. परफॉर्मेंस एक अलग चीज है. कल्पना कीजिए कि यदि कोई खिलाड़ी ऐंठन या किसी और तरह की परेशानी में है तो आप उसका रिप्लेसमेंट नहीं खोज सकते हैं. ऐसे में अगर अय्यर इस टूर्नामेंट में फिट नहीं हो पाए हैं तो उनका वर्ल्ड कप का हिस्सा बनना बहुत मुश्किल है. हमें तो ये भी नहीं पता कि फिलहाल उनकी फॉर्म किस तरह की है. उनका जो भी फॉर्म था, वह 7-8 महीने पहले था. इसके बाद से उन्होंने केवल एक ही मैच खेला है.''

बताते चलें कि वर्ल्ड कप से पहले इंडियन टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेलेगी. जिसमें श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया है.

वीडियो: इंडिया vs श्रीलंका एशिया कप फाइनल के बाद रोहित शर्मा ने बताया क्यों सिराज से नहीं करवाए 10 ओवर