The Lallantop

विश्वकप 2023 में अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में भारत, नीदरलैंड्स को हराकर रोहित ने कही ये बात

रविवार 12 नवंबर को खेले लीग के अपने आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को 160 रन से हरा दिया है.

post-main-image
रोहित शर्मा पहली बार वनडे विश्वकप में भारत की कप्तानी कर रहे हैं

विश्वकप 2023 में टीम इंडिया ने आतिशबाज़ी जारी रखते हुए क्रिकेट फ़ैन्स को जीत का तोहफा दे दिया है. रविवार 12 नवंबर को खेले लीग के अपने आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को 160 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ टीम इंडिया विश्वकप 2023 के लीग स्टेज में अजेय रहते हुए सेमीफाइनल खेलने जाएगी.

बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश नज़र आए. उन्होंने मैच के बाद कहा हम अभी बहुत आगे का नहीं सोच रहे. मैच के बाद रोहित बोले,

'ईमानदारी से कहूं तो हमने इस टूर्नामेंट में कभी भी ज़्यादा आगे का नहीं सोचा है. इस तरह के बड़े टूर्नामेंट में आप ज़्यादा आगे की नहीं सोच सकते. अगर सब सही रहा तो आपको 11 मैच खेलने होते हैं. इसी कारण से एक समय पर एक मैच के बारे में सोचना ज़्यादा सही है.'

रोहित ने आगे टीम के प्रदर्शन की तारीफ की और कहा,

'हमने अब तक जिस तरह का प्रदर्शन किया, वह कमाल का रहा है. हर मैच में हमारे कई खिलाड़ी सामने आए हैं और जिम्मेदारी के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है. हमें यहां की कंडीशन पता है लेकिन कभी भी अलग-अलग टीमों के ख़िलाफ़ खेलना आसान नहीं होता है.'

रोहित ने आगे कहा,  

'ड्रेसिंग रूम का माहौल बनाने के लिए अच्छे परिणाम की आवश्यकता होती है. हालांकि हमारी कोशिश रही है कि ड्रेसिंग रूम के माहौल को लाइट रखा जाए. साथ ही हमारे खिलाड़ियों के बीच काफ़ी बढ़िया रिश्ता भी है. आज कई अलग-अलग खिलाड़ियों ने गेंदबाज़ी की. हम छठे गेंदबाज़ को लेकर सोच रहे थे. आज हम एक बोलिंग यूनिट के रूप में काफ़ी कुछ ट्राय कर रहे थे. जब वाइड यॉर्कर की ज़रूरत नहीं थी, तब हमारे गेंदबाज़ वाइड यॉर्कर फेंकने का प्रयास कर रहे थे. यह हमारे आगे की तैयारी के लिए थी.'

मैच में क्या हुआ? 

मुकाबले की बात करें तो मैच में कप्तान रोहित ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी. उनका ये फैसला किसी भी क्षण गलत साबित नहीं हुआ. रोहित और शुभमन ने टीम को शतकीय शुरुआत दी. रोहित ने 61, शुभमन ने 51 रन की पारी खेली. इन दोनों के बाद विराट कोहली अपनी शानदार फॉर्म में फिर नज़र आए. उन्होंने भी 51 रन का योगदान दिया. लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर (128) और केएल राहुल (102) ने शतकीय पारियां खेल टीम को 410 रनों तक पहुंचाया.

इस स्कोर के जवाब में नीदरलैंड्स की टीम किसी भी वक्त मैच में नज़र नहीं आई. पूरी टीम 47.5 ओवर में 250 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. नीदरलैंड्स के लिए अनिल तेजा ने 54 रन का योगदान दिया. गेंदबाज़ी में बुमराह, सिराज, कुलदीप, जडेजा सभी को 2-2 विकेट्स मिले.

भारतीय टीम अब 15 नवंबर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ सेमीफाइनल खेलने उतरेगी.

वीडियो: सलमान खान की 'टाइगर 3' की तिजोरी में वर्ल्ड कप 2023 के ये मैच छेद करने वाले हैं