The Lallantop

नीदरलैंड्स प्लेयर से लड़ना पड़ा भारी, हारिस रऊफ को याद रहेगा ये टेलेंडर

मैच के बाद रऊफ-वैन मीकेरेन के हैंडशेक के दौरान भी थोड़ी टेंशन देखने को मिली. हालांकि, इस बार अंदाज़ थोड़ा दोस्ताना था.

post-main-image
रऊफ-वैन मीकेरेन में हो गई लड़ाई! (तस्वीर - ट्विटर)

पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत जीत से की है. बाबर आजम की टीम ने द नीदरलैंड्स (Pak vs Ned) को 81 रन से हराया. इस मैच में पाकिस्तानी फास्ट बॉलर हारिस रऊफ (Haris Rauf) की नीदरलैंड्स के एक प्लेयर से लड़ाई हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक हारिस ने ही लड़ाई शुरू की थी. उन्हें एक बॉल बाद ही चौका पड़ा. हालांकि, उन्होंने अच्छी वापसी की और नीदरलैंड्स के पॉल वैन मीकेरेन को आउट भी किया. पाकिस्तान ने भले ही मैच जीता, लेकिन नीदरलैंड्स ने सबको बता दिया, कि वो टूर्नामेंट में सिर्फ हिस्सा लेने नहीं आए हैं.

सारा मसला 39वें ओवर में शुरू हुआ. चौथी बॉल पर मीकेरेन स्ट्राइक पर आए. रऊफ बॉलिंग कर रहे थे. मिडल स्टंप पर तीखा बाउंसर. मीकेरेन पीछे हट गए और बॉल को जाने दिया. हारिस अपने फॉलोथ्रू के बाद चलकर आए और मीकेरेन से कुछ कहा. नीदरलैंड्स के बॉलर ने भी जवाब दिया. अगली बॉल पर भी ड्रामा हुआ. ऑफ स्टंप के बाहर की बॉल, मीकेरेन ने शॉट खेलना चाहा पर पेस से बीट हुए. अगली बॉल पर मीकेरेन ने बाज़ी मार ली. ओवरपिच्ड बॉल, यॉर्कर की कोशिश. रऊफ लाइन से चूक गए थे. मीकेरेन नहीं चूके. उन्होंने बिना किसी फुटवर्क के बल्ला भांज दिया. और बॉल को बैकवर्ड पॉइंट के पास से लपेट दिया.

ये भी पढ़ें - सरकार वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी फ़ैन्स और मीडिया को वीज़ा नहीं दे रही है या बात कुछ और है?

ओवर यहीं ख़त्म हो गया. 42वें ओवर में फिर लड़ाई शुरू हुई. रऊफ फुल फ्लो में बॉलिंग कर रहे थे. तीसरी बॉल पर मीकेरेन ने सिंगल ले लिया, और आखिरी बॉल के लिए फिर स्ट्राइक पर आ गए. वापसी की बारी अबकी रऊफ की थी. इन्होंने लेंथ डिलिवरी डाली, जो हल्का सा इनस्विंग होकर लेगस्टंप लेकर उड़ गई. जो झगड़ा एक ओवर पहले उन्होंने शुरू किया था, उसे रऊफ़ ने आखिर में जीता भी. और आउट करने के बाद मीकेरेन को विकेट दिखाया भी.

मैच के बाद रऊफ-वैन मीकेरेन के हैंडशेक के दौरान भी थोड़ा टेंशन देखने को मिला. हालांकि, इस बार अंदाज़ थोड़ा दोस्ताना था.

मैच में क्या हुआ?

नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया. स्कॉट एडवर्ड्स का ये फैसला सही साबित हुआ. इमाम-उल-हक, बाबर आजम और फख़र ज़मां 38 रन पर वापस लौट चुके थे. पारी को सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने संभाला. दोनों ने 68-68 रन बनाए. फिर मोहम्मद नवाज-शादाब ख़ान ने जरूरी रन्स बनाकर पाकिस्तान को 250 के पार पहुंचाया. नीदरलैंड्स के लिए बास डी लीडा ने चार विकेट झटके. पांच रन बनाकर आउट होने पर बाबर की खूब किरकिरी हुई.

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान के खिलाफ़ मैच से पहले इमोशनल हुए नीदरलैंड्स के प्लेयर्स, खोला ख़ास 'इंडियन राज़'

चेज़ करने उतरी डच टीम को विक्रमजीत सिंह ने शानदार शुरुआत दिलाई. बास डी लीडा ने 67 रन की शानदार पारी खेली. रऊफ ने तीन विकेट लेकर नीदरलैंड्स की चेज़ खराब कर दी. पाकिस्तान ने 81 रन से मैच जीत लिया. 

वीडियो: इंडिया vs श्रीलंका एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका के साथ पाकिस्तान से भी बदला ले लिया!