इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England cricket team). डिफेंडिंग चैंपियन टीम वर्ल्ड कप 2023 (World cup) में बेहद खराब फॉर्म से गुजर रही है. चार मैच में तीन हार के बाद टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर है. टीम को 26 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो वाला मैच खेलना है. लेकिन मैच से पहले स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की जो एक तस्वीर सामने आई है, वो इंग्लैंड की चिंता बढ़ाने वाली है.
World cup से बाहर होने की कगार पर खड़ा इंग्लैंड, बेन स्टोक्स की इस फोटो ने और चिंता बढ़ा दी
World cup में 26 अक्टूबर को SL vs ENG मैच होगा. मैच से पहले बेन स्टोक्स की एक फोटो सामने आई है, इसने चिंता और बढ़ा दी है. क्या है इस फोटो में?
दरअसल बैंगलोर में होने वाले मैच से पहले इंग्लैंड की टीम ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा ले रही है. इस दौरान बेन स्टोक्स इनहेलर का इस्तेमाल करते दिखे. उनकी ये तस्वीर तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इनहेलर का इस्तेमाल सामान्य तौर पर अस्थमा के मरीज इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में स्टोक्स का पूरी तरह फिट न होना इंग्लैंड की दिक्कत बढ़ा सकता है.
बेन स्टोक्स वर्ल्ड कप के शुरुआती तीन मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे. 21 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में स्टोक्स ने प्लेइंग इलेवन में वापसी की. हालांकि इसमें उन्होंने एक भी ओवर बॉलिंग नहीं की. और उनके बल्ले से केवल पांच रन ही आए.
बेन स्टोक्स की बात करें तो उन्होंने पिछले साल वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके बाद वो 14 महीने तक वनडे क्रिकेट से दूर भी रहे. हालांकि इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के कहने पर स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट में वापसी की. वर्ल्ड कप से ठीक पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेली. हालांकि वर्ल्ड कप से ठीक पहले उनकी कूल्हे की चोट उभर गई और शुरुआती तीन मैच से बाहर रहे.
बात इंग्लैंड की करें तो अभी तक टीम ने चार मैच खेले हैं और तीन में हार का सामना किया है. दो पॉइंट्स के साथ टीम टेबल में 8वें नंबर पर है. इंग्लैंड ने एक मात्र जीत बांग्लादेश के खिलाफ दर्ज की है. जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट, अफगानिस्तान के खिलाफ 69 रन्स से और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 229 रन्स के बड़े अंतर से टीम को हार मिली है. ऐसे में सेमीफाइनल की उम्मीद को कायम रखने के लिए इंग्लैंड को हर हाल में ये मैच जीतना होगा.
हेड टू हेड रिकॉर्डबात इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबलों की करते हैं. दोनों टीम्स के बीच अब तक कुल 78 वनडे खेले गए हैं. जिसमें इंग्लैंड को 38 और श्रीलंका को 36 में जीत मिली है. वहीं वर्ल्ड कप में दोनों टीम्स के बीच अब तक 11 मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड को 6 में और श्रीलंका को 5 में जीत मिली. हालांकि इंग्लैंड ने आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ 24 साल पहले यानी 1999 वर्ल्ड कप में जीत हासिल की थी. तब से दोनों टीमों के बीच चार मुकाबले (2007, 2011, 2015 और 2019) खेले गए हैं. और इन सभी मैच में इंग्लैंड को हार नसीब हुई है.
ये भी पढ़ें:- नीदरलैंड्स को कूटने के बाद भड़के क्यों थे मैक्सवेल? वॉर्नर ने कराया चुप
वीडियो: शोएब अख्तर वीडियो में आकर अफगानिस्तान से पाकिस्तान के हारने पर क्या कुछ बोले?