जहरीली हवा (Poor AQI) भारत के कई शहरों में रहने वाले लोगों के लिए चिंता का सबब बनी हुई है. खराब एयर क्वालिटी की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. चाहे वो दिल्ली (Delhi AQI) हो या मुंबई (Mumbai AQI), हर जगह वायु गुणवत्ता लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. इसको ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा फैसला लिया है.
दिल्ली-मुंबई के स्टेडियम्स में नहीं होगी आतिशबाजी, प्रदूषित हवा को देखते हुए BCCI का फैसला
इंडियन क्रिकेट टीम अपना अगला मुकाबला 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में खेलने वाली है. जबकि दिल्ली में अगला मुकाबला 6 नवंबर को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होगा.
दरअसल, BCCI ने खराब वायु गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए मुंबई और दिल्ली में होने वाले मैच में पटाखे नहीं फोड़ने का फैसला किया है. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, BCCI के सचिव जय शाह ने इस बात की जानकारी दी है. शाह ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा,
"मैंने इस मामले को औपचारिक रूप से ICC के सामने उठाया. जिसके बाद ये फैसला लिया गया कि मुंबई और दिल्ली में होने वाले मैच में कोई आतिशबाजी नहीं होगी. क्योंकि इससे प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता है. बोर्ड पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं को लेकर चिंतित है और वो फैन्स की हेल्थ और सेफ्टी का हमेशा ख्याल रखेगा.''
दरअसल, इंडियन क्रिकेट टीम अपना अगला मुकाबला मुंबई में ही खेलने वाली है. ये मैच 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ होगा. जबकि दिल्ली में अगला मुकाबला 6 नवंबर को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होगा.
ये भी पढ़ें: PCB जानबूझकर खराब कर रही पाकिस्तान का वर्ल्ड कप, सीनियर प्लेयर ये क्या बोल गया!
दिल्ली-मुंबई में खराब वायु गुणवत्तामौसम की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, 31 अक्टूबर को मुंबई में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 172 था. जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है. जबकि बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में AQI 260 तक पहुंच गया. ऐसे में 31 अक्टूबर को बॉम्बे हाई कोर्ट ने शहर में वायु गुणवत्ता में गिरावट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए गहरी चिंता व्यक्त की. हाई कोर्ट ने इस मामले पर केंद्र और महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा. वहीं दिल्ली की बात करें तो यहां का हाल तो काफी बुरा है. आनंद विहार में 1 नवंबर को AQI 736 दर्ज की गई. जो स्वास्थ्य के लिए बेहद ही खतरनाक है. दिल्ली में सरकार की तरफ से पटाखों पर पूरी तरह से बैन लगाया गया है. यहां तक कि ग्रीन पटाखे भी पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं.
इधर, भारत और श्रीलंका मुकाबले से पहले इंडियन टीम 31 अक्टूबर को मुंबई पहुंची. और यहां के मौसम का हाल देखकर इंडियन टीम के कैप्टन रोहित शर्मा बेहद चिंतित नजर आए. उन्होंने फ्लाइट से ली गई एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,
'मुंबई, ये क्या हो गया’
वर्ल्ड कप 2023 की बात करें तो इंडियन क्रिकेट टीम का शानदार अभियान जारी है. छह में से छह मुकाबले जीतकर टीम टेबल में टॉप पर है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बस कुछ औपचारिकता बाकी है. और इंडियन टीम को 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत के साथ सेमीफाइनल का कनफर्म टिकट मिल सकता है.
वीडियो: अफगानिस्तान की तीसरी वर्ल्ड कप जीत पर इरफान पठान और भज्जी का डांस वायरल