The Lallantop

अब सबको मिलेंगे वर्ल्ड कप के टिकट? BCCI के इस ऐलान से दिन बन जाएगा!

वर्ल्ड कप बस शुरू ही होने वाला है. ऐसे में BCCI ने टिकट्स को लेकर बड़ा ऐलान किया है. इंडिया और पाकिस्तान के मैच की टिकट्स पर सबकी नजरें हैं.

post-main-image
फैन्स के लिए BCCI लेकर आई खुशखबरी (PTI/AP)

वर्ल्ड कप 2023 (World cup 2023) के शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है. 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है. इसको लेकर फैन्स के मन में काफी उत्साह है. फैन्स स्टेडियम में जाकर मैच देखने को बेताब हैं. लेकिन अभी तक कम ही लोगों को सफलता मिली है. यानी कम ही लोग टिकट हासिल कर पाए हैं. 25 अगस्त से फेज वाइज टिकट की बिक्री शुरू हुई है, लेकिन कम टिकट रिलीज किए जाने को लेकर फैन्स नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. ऐसे में BCCI, फैन्स के लिए खुशखबरी लेकर आई है. 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मुताबिक, टिकट की हाई डिमांड को देखते हुए 4 लाख एडिशनल टिकट रिलीज करने की बात कही है. इसमें वर्ल्ड कप सभी मैचों के लिए कुल 4 लाख टिकट बेचे जाएंगे. लेकिन ये साफ नहीं किया गया है कि इसमें भारत के मैच के टिकट शामिल हैं या नहीं. BCCI ने मीडिया रिलीज जारी करते हुए कहा,

 ‘वर्ल्ड कप टिकट की बहुत ज्यादा डिमांड है, इस कारण फैन्स को टिकट नहीं मिल पाए हैं. इसे देखते बोर्ड ने मैच होस्ट करने वालेस्टेट एसोसिएशन से बात की और करीब 4 लाख टिकट रिलीज करने का फैसला किया है.’

BCCI ने आगे बताया,

‘क्रिकेट वर्ल्ड कप की जनरल टिकट सेल्स 8 सितंबर को रात 8 बजे से शुरू होगी. फैन्स ICC की ऑफिशियल वेबसाइट https://tickets.cricketworldcup.com/ से टिकट खरीद सकेंगे. इसके बाद भी अगर जरूरत पड़ी तो फैन्स को अगले फेज की टिकट बिक्री के बारे में सूचना दी जाएगी.’

दरअसल, भारत के अलावा बाकी टीमों के मैचों के वर्ल्ड कप टिकट 25 अगस्त से बिकने शुरू हो गए हैं. इस दौरान भारत समेत अलग-अलग लीग मैच के टिकट बिक रहे हैं. 3 सिंतबर को भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए टिकट की बुकिंग शुरू हुई. लेकिन ज्यादातर फैन्स को निराशा हाथ लगी और टिकट कुछ ही मिनटों में छूमंतर हो गए थे. हालांकि, इस दिन भारत-पाकिस्तान मैच के कुछ ही टिकट बेचे गए थे.

फैन्स को लेना होगा फिजिकल टिकट

हालांकि, वर्ल्ड कप में फैन्स को ई-टिकटिंग की सुविधा नहीं मिलेगी. स्टेडियम में जाकर मैच देखने के लिए फैन्स को फिजिकल टिकट लेना होगा. BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) ने इसकी जानकारी दी थी. दरअसल, देश के किसी भी स्टेडियम में मैच देखने के लिए फिजिकल टिकट होना अनिवार्य होता है. ऑनलाइन टिकट बुक करने के बाद भी फैन्स को स्टेडियम या किसी निर्धारित स्थान पर जाकर फिजिकल टिकट लेना होता है. ऐसे में फैन्स को काफी परेशानी होती है. यही वजह है कि लोग E-टिकट की मांग कर रहे थे. 

वीडियो: रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार का सवाल सुन भड़क गए!