The Lallantop
Logo

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपनी टीम को हरवाना क्यों चाहते है पूर्व ऑस्ट्रेलियन प्लेयर?

ये सीरीज़ धमाकेदार तभी होगी जब दोनों टीम एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे पाएं.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम बनाम भारतीय क्रिकेट टीम. क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो. ये दोनों टीम भिड़ती हैं तो मौज बहुत आती है. और अब ये मौज जल्दी ही फिर से आने वाली है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के लिए भारत आ रही है. और ये सीरीज़ धमाकेदार तभी होगी जब दोनों टीम एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे पाएं. और भारत में भारत को टक्कर देने के लिए आपके पास होने चाहिए क्वॉलिटी स्पिनर्स. स्पिनर्स मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं- लेग स्पिनर्स और ऑफ स्पिनर्स. लेग स्पिनर्स यानी जो कलाई का प्रयोग करते हैं. और ऑफ स्पिनर, यानी उंगलियों के सहारे गेंद घुमाने वाले. और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डैरेन लीमन की मानें तो भारत में उंगली वाले विदेशी स्पिनर्स ज्यादा सफल होते हैं. और आज हम देखने की कोशिश करेंगे, कि इस बात में कितनी सच्चाई है. देखिए वीडियो.