The Lallantop

पाकिस्तान में गाली बहुत... कोचिंग के सवाल पर छलका अकरम का दर्द!

कोचिंग तो कर लूं, लेकिन इस कीमत पर नहीं!

post-main-image
वसीम अकरम (फोटो - Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम. इस टीम को मिकी आर्थर ऑनलाइन कोचिंग देने वाले हैं. ये कोचिंग कैसे दी जाएगी, जानने के लिए पूरी दुनिया उत्सुक है. और इस फैसले को एकदम अटपटा बता रही है. और इसमें पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर्स भी शामिल है. शाहिद अफरीदी ने हाल में इस फैसले पर सवाल किए थे. साथ में कहा था कि पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी भी नेशनल टीम की कोचिंग कर सकते हैं.

ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज वसीम अकरम से नेशनल टीम की कोचिंग करने का लेकर सवाल किया गया. जिसका जवाब देते हुए अकरम ने फटाक से मना कर दिया. और PTI के अनुसार कहा कि पाकिस्तान में कोच को आलोचना के साथ गालियां भी खानी पड़ती है. अकरम बोले,

‘अगर टीम अच्छा नहीं करती तो मैं आलोचना झेल सकता हूं. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट में, जिस तरह से कोच और कप्तान की आलोचना ही नहीं, बल्कि उनको सभी के द्वारा गालियां भी दी जाती है, ये असहनीय है.’

इन गालियों को झेलने पर आगे बात करते हुए अकरम बोले,

‘गालियां और वो घृणा, जो कप्तान और कोच को झेलनी पड़ती है, मुझे नहीं लगता मैं उसके लिए तैयार हूं. मेरा वो बर्दाश्त करने का लेवल नहीं है, खास तौर पर जब बात सोशल मीडिया के इस्तेमाल की आती है. वो कुछ ऐसे लोग हैं जो सुबह से लेकर रात तक नेगेटिव कॉमेंट भेजने के लिए सिर्फ ट्विटर पर ही बैठे रहते हैं.’

इसके साथ कोचिंग की ज़िम्मेदारी के साथ आने वाले तनाव का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा,

‘लीग क्रिकेट अलग होती है. प्रेशर और आपसे उम्मीद का लेवल अलग होता है. इसलिए PSL में मैं कराची किंग्स के साथ काम कर रहा हूं.’

वसीम अकरम ने ये भी बताया कि कराची किंग्स में कुछ प्लेयर्स उनको लगातार अप्रोच करते हैं. क्रिकेट पर बात करते हैं. और वो (अकरम) हमेशा उनकी मदद और उनको गाइड करते हैं. इन सबके बीच अकरम पाकिस्तान क्रिकेट में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं. लेकिन उनकी कुछ डिमांड है. जिसके बारे में बताते हुए उन्होंने कहा,

‘मैं हमेशा पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा करने के लिए तैयार हूं. लेकिन इसके लिए मैं अनावश्यक आलोचना नहीं सहूंगा और बाहर किसी से गाली भी नहीं खाऊंगा.’

बताते चलें, अभी के लिए मिकी आर्थर पाकिस्तानी टीम को ऑनलाइन कोचिंग देने वाले है. मिकी इस समय काउंटी टीम डर्बीशर की कोचिंग भी कर रहे है. और पाकिस्तानी टीम के साथ वो फिजिकली वर्ल्ड कप के समय जुड़ेंगे.
 

वीडियो: शोएब मलिक ने जब शाहिद अफरीदी से कहा कि पिच खोद दे!