T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में हो चुकी है. जहां सुपर-12 के लिए खेले जा रहे क्वॉलिफायर्स में कई रोमांचक मैच देखने को मिले हैं. इसी कड़ी में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज़ को हराकर बड़ा उलटफेर किया. इस मैच में स्कॉटलैंड के बोलर मार्क वॉट (Mark watt) के हाथ में एक पर्ची दिखी.
क्रिकेटर्स पर पाकिस्तानी लेजेंड्स की बेहूदी बातें सुन गुस्साए क्रिकेट फ़ैन्स
ये कैसे कमेंट्स कर रहे हैं अकरम और वकार जैसे लोग?
जिसको लेकर पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम (Wasim akram) और वकार युनूस (waqar younis) ने एक विवादित बयान दिया है. साथ ही अकरम ने वेस्टइंडीज़ के बैटर निकलस पूरन (Nicholas pooran) को लेकर नस्लीय टिप्पणी भी की है.
सोमवार, 17 अक्टूबर को खेले गए मैच में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज़ को 42 रन से हरा दिया. मैच में स्कॉटलैंड के बोलर मार्क वॉट ने कमाल की बोलिंग करते हुए तीन विकेट हासिल किए. मैच के दौरान उनके हाथ में एक पर्ची दिखी, जिस पर कुछ लिखा दिख रहा था. ऐसे लग रहा था जैसे उन्होंने पूरे मैच का प्लान उस पर्चे पर लिख रखा था. जिसको लेकर वसीम अकरम और वकार यूनुस ने स्कॉटलैंड के बोलर का मजाक उड़ाया.
मैच के बाद एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल पर वसीम अकरम और वकार यूनुस ने इसको लेकर बात की. इस चर्चा के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक और मिस्बाह उल हक भी मौजूद रहे. वसीम अकरम ने मार्क वॉट का मज़ाक उड़ाते हुए कहा,
‘मुझे लगा इसकी मां ने कहा कि एक किलो बर्फ और तीन नींबू लेकर आना. आप लोग ही बताइये, ये डकवर्थ लुईस तो नहीं है.’
जिसके बाद वकार यूनुस ने कहा,
‘मुझे लगता है कि आपने जो बात कही है, उससे मैं भी काफी हद तक सहमत हूं. हो सकता है उसे कोई डिमेंशिया या ज़ाइमर वगैरह की दिक्कत हो, जिसकी वजह से उसे चीज़ें याद ना रहती हों, इसलिए वो कुछ लिखकर लाया हो.’
हालांकि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक ने उनकी बात से असहमति जताते हुए कहा कि इस पर्ची में मैच का प्लान लिखा हुआ है. उन्होंने कहा,
# Nicholas Pooran पर नस्लीय टिप्पणी‘अगर सीरियस नोट पर बात करें तो यह बल्लेबाजों के लिए मैचअप है, जिसमें लिखा हुआ है कि किस बल्लेबाज को कौन-सी बॉल करनी है.’
वहीं शोएब मलिक ने वेस्ट इंडीज़ के कैप्टन निकलस पूरन के बारे में बात करते हुए कहा,
‘वीडियो में पूरन का नाम नजर आ रहा है, तो शायद बोलर ने उनके लिए कोई प्लान बनाया होगा.’
जिसका जवाब देते हुए वसीम अकरम ने नस्लीय टिप्पणी की. उन्होंने कहा,
‘हमें तो पूरन ही नहीं नजर आता तो उनका नाम कहां से नजर आएगा.’
वसीम अकरम के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसके बाद पाकिस्तानी दिग्गज को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
जय शाह के इस फैसले से पाकिस्तान के हाथ से निकल जाएगा बड़ा टूर्नामेंट