इरफ़ान पठान ने पाकिस्तानी फ़ैन्स पर संगीन आरोप लगाए हैं. उनका दावा है कि पाकिस्तान टूर पर एक दफ़ा पेशावर में उनके ऊपर लोहे की कील फेंकी गई थी. इरफ़ान ने ये खुलासा भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में हुए वर्ल्ड कप मैच के दौरान किया. इरफ़ान इस मैच में कॉमेंट्री कर रहे थे. पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,
आंख पर मारी कील और.. पाकिस्तानी फ़ैन्स पर इरफ़ान पठान का बड़ा खुलासा!
पाकिस्तान को इरफ़ान की दो टूक, रोने की जगह...
'हम पेशावर में एक गेम खेल रहे थे. एक फ़ैन ने एकाएक मुझ पर लोहे की कील फेंक दी. ये कील मेरी आंख के नीचे आकर लगी. हमने इसका कभी इशू नहीं बनाया और हमेशा ही उनकी मेजबानी की तारीफ़ की. पाकिस्तान को भारतीय फ़ैन्स के व्यवहार की शिकायत करनी बंद करनी चाहिए.'
बाद में इरफ़ान ने ट्वीट के जरिए भी ये मसला उठाया. उन्होंने उस वक्त छपी ख़बरों के स्क्रीनशॉट और एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा,
'मैं अभी भी कह रहा हूं कि ये हुआ था. वहां कई अच्छे फ़ैन्स भी थे जिन्होंने इस ट्रिप से पहले प्यार से बालाजी ज़रा धीरे चलो गाया था. लेकिन ये घटना भी हुई थी. हम इससे आगे बढ़े और रोने की जगह जीतने पर फ़ोकस किया.'
बता दें कि इरफ़ान का ये रिएक्शन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की हालिया हरकत के बाद आया है. PCB ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में भारत की शिकायत की है. इस शिकायत में पाकिस्तानी पत्रकारों को समय से वीज़ा ना देने, फ़ैन्स के लिए वीज़ा पॉलिसी ना होने और अहमदाबाद मैच के दौरान अपने क्रिकेटर्स के साथ हुए 'अनुचित व्यवहार' का ज़िक्र है. PCB ने इस मामले में एक ट्वीट के जरिए कहा था,
'PCB ये देखकर बहुत निराश है कि पाकिस्तान के मैच कवर करने के लिए, पाकिस्तानी पत्रकार और फ़ैन्स अभी भी भारतीय वीज़ा के मामले में अनिश्चितता से जूझ रहे हैं. PCB इस इस बीच ICC और BCCI को फिर से उनके दायित्व की याद दिलाई है.'
भारत आए PCB चीफ़ ज़का अशरफ़ ने भी पाकिस्तान के फ़ॉरेन सेक्रेटरी सज्जाद क़ाजी से मिलकर मामले को भारतीय गृह मंत्रालय तक ले जाने की मांग की थी. पाकिस्तान ने ये भी कहा था कि भारत ने उनकी टीम का वीज़ा भी टाइम से नहीं दिया. इसके चले वो लोग दुबई में अपना प्री-वर्ल्ड कप ट्रेनिंग कैंप नहीं अटेंड कर पाए.
वीडियो: विराट कोहली बैटिंग करने से पहले ही छा गए, बांग्लादेश भी नहीं होगी तैयार!