तारीख 25 अप्रैल 2008. IPL के पहले सीज़न का 10वां लीग मुकाबला खेला जा रहा था. मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच. मैच में पंजाब ने 66 रन से बड़ी जीत हासिल की और पूरी टीम इसका जश्न मना रही थी. इसी दौरान टीवी पर एक तस्वीर दिखी, जिसमें पंजाब के पेसर एस. श्रीसंत (Sreesanth) रोते हुए नजर आए. पता चला कि मैच खत्म होने के बाद हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एस. श्रीसंत (Sreesanth) को थप्पड़ मार दिया. मीडिया ने इस कांड को 'स्लैपगेट' नाम दिया. इस पर कार्रवाई हुई और भज्जी को पूरे सीज़न के लिए सस्पेंड कर दिया गया.
श्रीसंत और हरभजन हंस रहे थे, सहवाग ने क्या याद दिला चुप करवा दिया?
हरभजन तुरंत सहवाग से बोले- भूल जाओ उसे यार!
घटना को अब 15 साल पूरे होने वाले हैं. इस दौरान हरभजन और श्रीसंत की दोस्ती हो चुकी है. ये बात हम नहीं कह रहे, बल्कि दोनों ही प्लेयर्स ने खुलकर मीडिया के सामने ये बात कही है. लेकिन जब भी दोनों खिलाड़ी किसी जगह एक साथ होते हैं तो कहीं ना कहीं इस बात का जिक्र आ ही जाता है. और इस बार इस पुराने विवाद को छेड़ा है दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने.
दरअसल 2 अप्रैल को पूरा देश 2011 विश्व कप जीत की 12वां सालगिरह मना रहा था. इसी को लेकर स्टार स्पोर्ट्स के एक स्पेशल कार्यक्रम में हरभजन सिंह और एस श्रीसंत के अलावा वर्ल्ड कप विनिंग टीम के सदस्य वीरेंद्र सहवाग और यूसुफ पठान भी मौजूद थे. इसी दौरान श्रीसंत ने हरभजन के साथ अपनी दोस्ती का जिक्र किया. जिसके बाद सहवाग ने मजाकिए अंदाज में उन्हें 15 साल पुरानी घटना के बारे में याद दिलाने की कोशिश की. लेकिन हरभजन सिंह ने उन्हें बीच में ही रोक दिया.
दरअसल श्रीसंत ने हरभजन के साथ अपनी दोस्ती को लेकर बताया कि वो हर मैच से पहले अपने सीनियर साथी को गले लगाते थे. उन्होंने कहा,
‘किसी भी टेस्ट या कोई और मैच खेलने से पहले, मैं हमेशा भज्जी पा (हरभजन सिंह) को गले लगाता था. इस वजह से मेरा प्रदर्शन हमेशा बेहतर हुआ करता था.’
जिसके बाद सहवाग ने मजाकिए अंदाज में उनसे पूछा,
‘आपने कब से ऐसा करना शुरू किया? जब वो बवाल हुआ था उसी के बाद ना?’
हालांकि हरभजन सिंह ने उन्हें बीच में ही रोकते हुए कहा,
हरभजन ने जताया था पछतावा‘अरे इस को भूल जाओ,यार’
इससे पहले पिछले साल यानी साल 2022 में ग्लांस लाइव फेस्ट में हरभजन सिंह और श्रीसंत आमने-सामने आए थे. बातचीत के दौरान हरभजन ने उस घटना को याद करते हुए कहा कि ये उनकी सबसे बड़ी गलती थी और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. हरभजन ने कहा,
‘IPL के उस मैच में जो हुआ गलत हुआ. मुझसे गलती हुई. मुझे शर्मिंदगी सहनी पड़ी कि मैंने ऐसा काम किया. अगर मुझे अपनी कोई एक गलती सुधारनी हो, तो मैंने श्रीसंत के साथ जो बदसलूकी की उसे बदलना चाहूंगा. मैं जब भी उस दिन के बारे में सोचता हूं, मुझे लगता है कि ये करने की कोई ज़रूरत नहीं थी.’
बताते चलें कि हरभजन सिंह ने दिसंबर 2021 में क्रिकेट से संन्यास लिया. इंडिया के लिए भज्जी ने 367 इंटरनेशनल मैच में 711 विकेट लिए हैं. वहीं श्रीसंत ने भी साल 2022 में ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया. 90 इंटरनेशनल मैच में श्रीसंत के नाम कुल 169 विकेट हैं.
वीडियो: विराट ने बताया RCB कितनी बड़ी टीम है