The Lallantop

जिस Fab-4 की लिस्ट में कभी कोहली राज करते थे, अब हालत देख फ़ैन्स सिर पकड़ लेंगे!

टेस्ट क्रिकेट की Fab-4 लिस्ट में Virat Kohli सबसे पिछड़ गए हैं. रन और शतक दोनों के मामले में. पिछले चार साल में उनके स्टैट्स को देख फ़ैन्स अपना सिर पकड़ लेंगे.

post-main-image
कोहली की फ़ॉर्म को लेकर उठ रहे हैं सवाल (फोटो: PTI)

विराट कोहली (Virat Kohli). किंग कोहली. जब भी इस धुरंधर खिलाड़ी की बात होती है, तो इन्हें क्रिकेट इतिहास के महान क्रिकेटर्स की लिस्ट में जगह दी जाती है. कोहली लगातार अपनी काबिलियत साबित करते भी आए हैं. कोहली की तरह ही तीन और क्रिकेटर्स, स्टीव स्मिथ (Steve Smith), केन विलियमसन (Kane Williamson) और जो रूट (Joe Root) भी पिछले दशक भर से सबको प्रभावित करते आ रहे हैं. खासकर टेस्ट फॉर्मेट में.

इन प्लेयर्स को फ़ैब-4 (Fab-4) भी कहा जाता है. साल 2020 तक कोहली टेस्ट क्रिकेट में शतकों के मामले में फ़ैब-4 में सबसे आगे थे. भारी पड़ रहे थे. लेकिन पिछले चार सालों में कोहली की फॉर्म में ऐसी गिरावट आई है कि अब वो सबसे पिछड़ चुके हैं. चलिए, अब आपको आंकड़ों के जरिए यही बात बता देते हैं.

शुरुआत सबके टेस्ट डेब्यू से करते हैं. कोहली ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया. जबकि रूट ने साल 2012 में भारत, स्मिथ ने 2010 में पाकिस्तान और विलियमसन ने साल 2010 में इंडिया के खिलाफ डेब्यू किया था. मतलब साल-दो साल के अंतर पर सबका डेब्यू हुआ था.

Fab-4 के ‘किंग’ थे कोहली

ESPNCricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक कोहली ने 31 दिसंबर 2020 तक भारत के लिए 87 मैच खेले थे. जिसकी 147 पारी में उनके नाम 53.41 की औसत से कुल 7318 रन थे. 27 शतक के साथ. जबकि स्मिथ ने तब तक कुल 75 मैच खेले थे. इसमें उनके नाम 61.33 की औसत से कुल 7237 रन थे. शतकों की बात करें तो उनके नाम 26 शतक थे. विलियमसन ने 82 मैच में 52.90 की औसत से 6877 रन बनाए थे. उनके नाम कुल 23 शतक थे. जबकि उसी वक्त जो रूट के नाम 97 मैच में 47.99 की औसत से कुल 7823 रन थे. रूट ने 17 शतक लगाए थे. यानी कोहली शतकों के मामले में इस लिस्ट को लीड कर रहे थे. और रन के मामले में वो सिर्फ रूट से पिछड़ रहे थे.

Fab-4 में पिछड़े विराट

लेकिन 1 जनवरी 2021 से ये ख़बर लिखे जाने, यानी 16 दिसंबर 2024 तक काफी कुछ बदल चुका है. कोहली शतकों के मामले में सबसे पीछे चले गए हैं. जबकि रन्स के मामले में भी वो बाकी प्लेयर्स से ठीक-ठाक पीछे हो गए हैं. कोहली के नाम अब 121 टेस्ट की 206 इनिंग्स में कुल 9166 रन्स हैं. कुल 30 शतक के साथ. वहीं रूट के नाम 152 टेस्ट की 278 इनिंग्स में कुल 12918 रन्स हैं. 36 शतकों के साथ. विलियमसन के नाम 105 टेस्ट की 186 इनिंग्स में कुल 9276 रन्स हैं. 33 शतकों के साथ. जबकि स्मिथ के नाम 112 टेस्ट की 199 इनिंग्स में 9805 रन हैं. 33 शतकों के साथ.

इन चार सालों में रूट ने 19 शतक जड़ दिए हैं. जबकि विलियमसन ने 10, स्मिथ ने सात शतक जड़े हैं. वहीं, बात कोहली की करें तो इन चार सालों में वो महज तीन शतक ही लगा पाए हैं. जबकि रन की बात करें तो इन चार सालों में रूट ने 5095, स्मिथ ने 2568 और विलियमसन ने 2399 रन बनाए हैं. जबकि इस दौरान कोहली के बल्ले से महज 1848 रन ही निकले हैं.

बात साल 2024 की करें तो कोहली के नाम नौ मैच की 17 इनिंग्स में 376 रन हैं. जबकि स्मिथ ने आठ मैच में 333 रन बनाए हैं. वहीं, विलियमसन ने नौ मैच में 1013 रन बनाए हैं. वहीं रूट तो इस साल कुछ अलग ही फॉर्म में हैं. उनके नाम 17 मैच में कुल 1502 रन्स हैं.

ये भी पढ़ें: डिफेंसिव, नेगेटिव... रोहित की कप्तानी पर भड़के शास्त्री-वॉन जैसे दिग्गज

कोहली का बल्ला खामोश

ये आंकड़े बयां कर रहे हैं कि किस तरह से कोहली फ़ैब-4 की रेस में काफी पिछड़ गए हैं. कोहली की तरह स्मिथ और विलियमसन भी इन सालों में जूझते नजर आए हैं. फिर भी रन और शतक के मामले में ये दोनों प्लेयर्स कोहली से आगे हैं. जबकि रूट तो जिस तरह से खेल रहे हैं, वो टेस्ट क्रिकेट में सचिन के सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड के आसपास पहुंचते नजर आ रहे हैं. कोहली की ये फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बनी हुई है.

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैच की सीरीज में वो फ्लॉप रहे थे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में उन्होंने जरूर शतक लगाया था, लेकिन इसके बाद से वो लगातार स्टंप से दूर निकलती बॉल्स पर जूझते हुए नजर आए हैं. अब फ़ैन्स उम्मीद करेंगे कि कोहली अपनी पुरानी फॉर्म को जल्द ही हासिल करेंगे.

वीडियो: केन विलियमसन मैच हारें या जीतें, ये खूबी हमेशा दिल जीतती है