The Lallantop

'इस एक मैच के लिए T20 से रिटायरमेंट वापस ले सकता हूं...', कोहली ने T20 में वापसी की ये शर्त रखी है

Virat Kohli ने कहा कि वो सिर्फ एक मुकाबले के लिए टी-20 इंटरनेशनल से अपना संन्यास वापस ले सकते हैं.

post-main-image
विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में संन्यास से वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. (तस्वीर-PTI)

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में संन्यास से वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. किंग कोहली ने कहा कि वो सिर्फ एक मुकाबले के लिए टी-20 इंटरनेशनल से अपना संन्यास वापस ले सकते हैं, लेकिन उनकी शर्त बड़ी है.

विराट कोहली ने इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट के मौके पर कहा, 

"अगर भारतीय टीम 2028 के ओलंपिक फाइनल में पहुंचती है. तो फिर मैं शायद सिर्फ उस एक मैच के लिए रिटायरमेंट से वापस आने के बारे में सोचूं. ओलंपिक मेडल जीतना काफी शानदार होगा."

फिटनेस को लेकर बोले विराट

36 साल के विराट कोहली दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटरों में से एक माने जाते हैं. कोहली ने बताया कि कैसे उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में संघर्षों के बाद उन्होंने अपनी रूटीन में बदलाव किया. और फिटनेस को अपनी प्राथमिकता बना लिया. उन्होंने कहा, 

"कुछ कठिन दौरों के बाद मेरे अंदर बदलाव आया. जब मैंने देखा कि दूसरे खिलाड़ी हमसे ज़्यादा समय तक मैदान पर टिके रहते हैं. मेरी मां को भी मेरी फिटनेस को लेकर चिंता थी. उन्हें लगता कि मैं बीमार हूं, लेकिन मैंने उन्हें समझाया कि यह बदलाव मेरे लिए अच्छा है."

विराट कोहली ने पिछले साल T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद संन्यास लिया था. उस दौरान उन्होंने कहा था कि वह अब आगे से टी-20 इंटरनेशनल नहीं खेलेंगे. हालांकि, भारत के लिए वह वनडे और टेस्ट खेलते रहेंगे.

ये भी पढ़ें- ASI मर्डर केस: 'एनकाउंटर की जरूरत हो तो...', डिप्टी CM के बयान से पहले ही पुलिस की गाड़ी पलटी, आरोपी घायल!

वहीं हाल ही में हुई ICC चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में दिखे. उन्होंने पांच मैचों में 54.50 की औसत से 218 रन बनाए. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने नाबाद शतक लगाया. वहीं सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की अहम पारी खेली. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट खेलने के बाद विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम से जुड़ गए हैं.

वीडियो: Champions Trophy: विराट कोहली के शतक पर उछल पड़े रोहित शर्मा?