ये जो हंस रही है दुनिया, मेरी नाकामियों पर… ताने कस रही है दुनिया… राहगीर फ़ैन्स के लिए ये दो लाइंस काफ़ी हैं. और इतनी ही बात काफ़ी है विराट कोहली फ़ैन्स के लिए. दो एकदम अलग दुनिया के लोग, जिन्हें बाहर की आवाजें कभी परेशान नहीं कर पाईं. जिन्हें हमेशा अपने मन का किया और ऐसा किया, कि कल के आलोचक भी आज फ़ैन बन गए. राहगीर पर हमारी सिनेमा टीम अक्सर ही बात करती है, लेकिन आज का दिन किंग कोहली का है.
विराट कोहली की फ़िनिशिंग देख, आपको भी यही बात याद आई?
ये जो हंस रही थी दुनिया...
कोहली, कई महीनों तक सेंचुरी की तलाश में भटके. लोगों ने बहुत मजाक बनाया. पाकिस्तानी बोलर के हवाले से कहा गया कि अब कोहली वापसी नहीं कर पाएंगे. लेकिन उन लोगों को ये बाद याद ही नहीं थी, कि कोहली ने ये स्टैंडर्ड खुद सेट किए हैं. ये कोहली ही थे, जिन्होंने लोगों को बताया कि क्रिकेट ऐसे भी खेला जा सकता है. नंबर तीन पर आने वाला बंदा पचासवें ओवर की आखिरी गेंद पर भी, जरूरत पड़े तो भागकर तीन रन ले सकता है.
# Virat Kohli vs Pakistanऔर यही बंदा, लगभग छाती तक की हाइट तक आ रही गेंद को बोलर के सर के ऊपर से उड़ा सकता है. और उड़ाना भी ऐसा, कि शॉट मारने के बाद पलटकर देखने की जरूरत ही ना रहे. वो भी तब, जब दुनिया के तमाम दिग्गज हार मान लें. आखिरी आठ गेंदों पर 28 रन की जरूरत के बाद ये आत्मविश्वास, सिर्फ़ कोहली ही दिखा सकते हैं. और बोलर भी कोई गली या क्लब लेवल का नहीं, वर्ल्ड क्लास, लगातार 140+ फेंकने वाला.
कोहली ने लंबे इंतजार के बाद Asia Cup T20 में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ़ सेंचुरी मारी. ये इस फ़ॉर्मेट में उनकी पहली इंटरनेशनल सेंचुरी थी. लेकिन इससे लोगों को संतुष्टि नहीं हुई. लोगों ने कहा कि विराट ने छोटी टीम को मारकर किसी तरह से अपनी इज़्ज़त बचाई है. लेकिन विराट को इससे फ़र्क नहीं पड़ा. वह लगे रहे, उन्होंने इसके बाद टेस्ट और वनडे में भी शतक जमाए. घर में और बाहर भी खूब धमाल मचाया.
लेकिन अक्सर ही उनकी सेंचुरीज़ को यह कहकर कमतर बताया जाने लगा, कि विराट अब पहले जैसा डॉमिनेट नहीं कर पा रहे. और फिर आया एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मुक़ाबला. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. लेकिन इस शुरुआत को अच्छे अंत में विराट ने ही बदला. केएल राहुल के साथ मिलकर विराट ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब ख़बर ली.
इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 233 रन की नाबाद साझेदारी कर डाली. इस साझेदारी में विराट 94 गेंदों पर 122 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि राहुल ने 106 गेंदों पर 111 रन की पारी खेली. अपनी पारी की शुरुआत में विराट सही से कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे. उन्हें बैटिंग करने में थोड़ी समस्या आ रही थी. लेकिन अंत तक आते-आते विराट रंग में लौट आए. और आखिरी ओवर को जिस तरह से फिनिश किया, उसने राहगीर के इसी गाने की दो लाइनें और याद दिला दीं…
पर मैं काम कर रहा हूं, मेरी सारी खामियों पे। कल ये मारेंगे ताली, मेरी कहानियों पर
वीडियो: इंडिया vs पाकिस्तान मैच में शुभमन गिल का ऐसा कैच ड्रॉप देख दंग रह जाएंगे!