रजत पाटीदार (Rajat Patidar). 31 साल के बैटर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) का नया कप्तान बनाया गया है. 13 फरवरी को बेंगलुरु में एक इवेंट के दौरान इस बात की घोषणा की गई. कप्तान चुने जाने पर विराट कोहली (Virat Kohli congratulates Rajat Patidar) ने उन्हें बधाई दी है. साथ ही विराट ने RCB फैन्स के लिए एक मैसेज भी जारी किया है.
दरअसल, RCB ने अपने ऑफिशियल हैंडल के जरिए कोहली का एक वीडियो जारी किया है. जिसमें विराट कह रहे हैं,
रजत पाटीदार बने कप्तान, विराट कोहली ने चुप्पी तोड़ी
Rajat Patidar को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) का नया कप्तान बनाया गया है. Patidar को कप्तान चुने जाने पर Virat Kohli ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और फैन्स को एक मैसेज भी दिया है.
.webp?width=360)
रजत सबसे पहले मैं आपको बधाई देना चाहता हूं. जिस तरह से आप RCB फ्रैंचाइज में आगे बढ़े और जिस तरह से आपने प्रदर्शन किया, उसकी बदौलत आपने RCB के हर फैंस के दिल में अपनी जगह बना ली है. आप ये डिजर्व करते हैं.
कोहली ने आगे कहा,
मैं और टीम के सभी सदस्य आपके साथ हैं और आपको हमारा पूरा समर्थन है. यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और मैंने इसे कई सालों तक निभाया है. आपको RCB का नया कप्तान बनाए जाने से मैं काफी खुश हूं और ये आपके लिए बड़ा सम्मान है. और आपसे हमें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
कोहली ने इसके साथ ही फैन्स के लिए भी एक मैसेज जारी किया. उन्होंने कहा,
मैं सभी प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि वे रजत पाटीदार का समर्थन करें. उन्होंने एक चीज तो दिखाई है कि वह इस शानदार फ्रैंचाइज (RCB) की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने यह स्थान अपनी मेहनत से हासिल किया है. इसलिए रजत और RCB टीम का एक परिवार की तरह ही समर्थन करें.
वहीं, कप्तान बनाए जाने पर रजत पाटीदार ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा,
एंडी फ्लावर ने बताया कारणRCB के फैंस ने पिछले 3-4 सालों में जो प्यार और सपोर्ट दिया है, उसके लिए मैं दिल से शुक्रगुजार हूं. मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि इस टीम के लिए खेलने का मौका मिला…
RCB के हेड कोच एंडी फ्लावर ने भी रजत पाटीदार को कप्तान बनाए जाने के पीछे का कारण बताया. फ्लावर ने कहा,
आठवें कप्तान हैं रजतरजत काफी सिंपल इंसान हैं और अपने आस-पास के लोगों की काफी परवाह करते हैं. जिस तरह से उन्होंने मध्य प्रदेश टीम की अगुवाई की थी, उसे हमने काफी करीब से देखा. हमें उनकी कप्तानी पसंद आई थी.
रजत पाटीदार की बात करें तो वो इस फ्रैंचाइज के आठवें कप्तान होंगे. इससे पहले राहुल द्रविड़, केविन पीटरसन, अनिल कुंबले, डेनियल विटोरी, विराट कोहली,शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस ये जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. रजत साल 2021 से RCB के साथ हैं. IPL 2025 के लिए हुई नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली समेत तीन प्लेयर्स को रिटेन किया था. इनमें रजत पाटीदार और यश दयाल का नाम भी शामिल हैं. विराट कोहली को 21 करोड़, रजत पाटीदार को 11 करोड़ और यश दयाल के 5 करोड़ में रिटेन किया गया था.
ये भी पढ़ें: 'उनको मौका मिलेगा लेकिन...' गंभीर की ये बात ऋषभ पंत के फैन्स को बिल्कुल भी पंसद नहीं आएगी!
रजत के आंकड़ेपाटीदार ने RCB के लिए 27 मुकाबले में 799 रन बनाए हैं. 34.74 के औसत और 158.85 की स्ट्राइक रेट के साथ. IPL 2024 में उन्होंने 30.38 के औसत और 177.13 की स्ट्राइक रेट से 395 रन बनाए थे. IPL 2023 में चोट की वजह से वो बाहर रहे थे. जबकि IPL 2022 में पाटीदार ने 8 मैच में 55.50 की औसत से कुल 333 रन बनाए थे.
वीडियो: रणजी ट्रॉफी में भी नहीं चला विराट कोहली का बल्ला, सिर्फ 6 रन बनाकर आउट