The Lallantop

भारतीय टीम को तगड़ा झटका... इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में विराट कोहली नहीं खेलेंगे

India vs England टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Virat Kohli ने छुट्टी ले ली है, क्या कारण बताया गया है?

post-main-image
विराट छुट्टी पर गए | फ़ाइल फोटो: इंडिया टुडे

इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू हो रही है टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. यह जानकारी बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) ने दी. क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि विराट कोहली निजी कारणों से पहले दो टेस्ट में उपलब्ध नहीं रहेंगे. बता दें कि भारत, इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज की मेजबानी कर रहा है और पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा.

BCCI ने Virat Kohli पर क्या बताया?

बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करके बताया कि विराट कोहली ने निजी कारणों से पहले दो टेस्ट मैच से अपना नाम वापस लेने का आग्रह किया है. इस संबंध में उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा, टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं से बात की है. उन्होंने बताया कि देश के लिए खेलना उनके लिए हमेशा प्राथमिक रहा है, लेकिन कुछ निजी परिस्थितियां ऐसी हैं जहां उनका मौज़ूद होना बहुत ज़रूरी है.

बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि बोर्ड और टीम मैनेजमेंट उनके इस फैसले का सम्मान करता है और उसे भरोसा है कि टीम के बाकी मेंबर्स विराट की अनुपस्थिति में टेस्ट सीरीज में बेहतरीन परफॉर्मेंस देंगे. साथ ही BCCI ने मीडिया और फैन्स से विराट कोहली की निजता का सम्मान करने को कहा है, साथ ही निजी कारणों पर किसी तरह से अफवाह का हिस्सा ना बनने की गुजारिश की है.

विराट कोहली की जगह टीम इंडिया में कौन होगा? चयनकर्ता रिप्लेसमेंट का ऐलान जल्द करेंगे.

गौर करने वाली बात है कि बीते रविवार (21 जनवरी 2024) को ही विराट कोहली टीम से जुड़े थे. वो मुंबई से हैदराबाद के लिए रवाना हुए थे.

ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड की टीम भारत पहुंची भी नहीं कि उसे भी लग गया बहुत बड़ा झटका!

IND vs ENG टेस्ट सीरीज का शेड्यूल:-

पहला टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद
दूसरा टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम 
तीसरा टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
चौथा टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची 
पांचवां टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम:-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान.

टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: 

बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, डेन लॉरेंस, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन,  टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन और मार्क वुड.