विराट कोहली. दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक. साल 2023 विराट के नाम रहा. इस साल उन्होंने वनडे क्रिकेट में कई रिकॉर्ड्स बनाए. और अब इसका इनाम उनको ICC ने दिया है. विराट को ICC ने साल 2023 का ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है. विराट ने रिकॉर्ड चौथी बार इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है.
विराट कोहली की धूम, ICC ने दिया इतना बड़ा सम्मान
विराट कोहली. दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक. साल 2023 विराट के नाम रहा. इस साल उन्होंने वनडे क्रिकेट में कई रिकॉर्ड्स बनाए. और अब इसका इनाम उनको ICC ने दिया है.
.webp?width=360)
अब सबसे पहले आपको विराट की इस साल की परफॉर्मेंस के बारे में बताते हैं. विराट ने इस साल 27 मैच खेले. इन मैच की 24 पारियों में 72.47 के ऐवरेज और 99.13 के स्ट्राइक रेट से 1377 रन बनाए. इसमें वर्ल्ड कप के 765 रन भी शामिल हैं. जो कि किसी भी एडिशन में एक बैटर द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं. विराट ने इस लिस्ट में सचिन तेंडुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था. सचिन पाजी ने साल 2003 के वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे.
और इस परफॉर्मेंस के लिए विराट को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था. साथ में आपको याद दिला दें. विराट द बोलर, के नाम इस टूर्नामेंट में एक विकेट भी रहा था. इसके अलावा, विराट ने इसी मेगा इवेंट में अपनी 50 वनडे सेंचुरी भी पूरी की. इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक अब उनके नाम हो गए है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सेमी फ़ाइनल में 50वीं सेंचुरी लगा विराट ने अपनी बीवी अनुष्का शर्मा और सचिन पाजी के लिए कहा,
'यह सपनों के समान है. अनुष्का वहां बैठी थी. सचिन पाजी भी वहां स्टैंड्स में थे.'
ये भी पढ़ें - सरफ़राज़ पर पठान का ऐसा ट्वीट, जवाब देने वालों की कमी पड़ जाए!
अब आपको सबसे ज्यादा बार ये अवॉर्ड जीतने वाले प्लेयर्स के बारे में भी बताते चलते हैं. विराट कोहली ने रिकॉर्ड चार बार ये अवॉर्ड अपने नाम किया है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एबी डी विलियर्स हैं. इन्होंने तीन बार ये अवॉर्ड अपने नाम किया है. जबकि एम एस धोनी और कुमार संगकारा ने दो-दो बार ये अवॉर्ड जीता है.
विराट कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव को भी ICC ने अवॉर्ड से नवाज़ा है. सूर्यकुमार यादव को T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया. इस अवॉर्ड के लिए सूर्या ने ICC को शुक्रिया भी कहा.
वीडियो: रोहित शर्मा का कमाल, विकेट के पीछे से पलट दिया मैच!