The Lallantop

विराट कोहली की मां बीमार हैं? सच उनके भाई से ही जान लीजिए!

Virat Kohli ने अचानक से इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो मैच से अपना नाम वापस ले लिया था. जिसके बाद कई तरह की अफवाहें उड़ने लगी थीं.

post-main-image
विराट कोहली के भाई ने दी मां की हेल्थ के बारे में जानकारी (PTI)

विराट कोहली (Virat Kohli). इंडियन क्रिकेट के सुपरस्टार. हाल ही कोहली ने अचानक से इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) पहले दो टेस्ट मैच से अपना नाम वापस ले लिया था. जिसके बाद उनको और उनके परिवार को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैलीं. उनकी मां सरोज कोहली (Saroj Kohli) की हेल्थ को लेकर तमाम बातें कही गईं. अब उनके भाई विकास कोहली ने इन अफवाहों का खंडन का किया है.

विकास कोहली ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी मां के स्वास्थ्य से संबंधित सभी अफवाहों को खारिज किया है. साथ ही उन्होंने लोगों से किसी भी तरह की फर्जी खबरें न फैलाने का आग्रह किया. विकास ने इंस्टाग्राम पर लिखा,

''मैंने देखा है कि हमारी मां के स्वास्थ्य के बारे में फर्जी खबर चारों ओर फैल रही हैं. मैं ये बात साफ कर दूं कि हमारी मां बिल्कुल फिट और ठीक हैं. साथ ही मैं लोगों से और मीडिया से भी अनुरोध करता हूं कि उचित जानकारी के बिना ऐसी खबरें और अफवाहें न फैलाएं.''

निजी कारणों से लिया था नाम वापस

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए जब भारतीय स्क्वॉड का एलान किया गया था, तब विराट कोहली इसका हिस्सा थे. लेकिन सीरीज शुरू होने से ठीक पहले ही विराट ने पहले दो टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस ले लिया था. यह जानकारी BCCI ने दी थी. क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक विराट कोहली निजी कारणों से पहले दो टेस्ट में उपलब्ध नहीं रहेंगे.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली की धूम, ICC ने दिया इतना बड़ा सम्मान

BCCI ने 22 जनवरी को प्रेस रिलीज जारी करके बताया था कि विराट कोहली ने निजी कारणों से पहले दो टेस्ट मैच से अपना नाम वापस लेने का आग्रह किया था. इस संबंध में उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा, टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं से बात भी की थी. उन्होंने बताया था कि देश के लिए खेलना उनके लिए हमेशा प्राथमिक रहा है, लेकिन कुछ निजी परिस्थितियां ऐसी हैं जहां उनका मौज़ूद होना बहुत ज़रूरी है. इस कारण से उन्होंने टेस्ट सीरीज़ के पहले दो मैच से नाम वापस लेने का फैसला किया था. BCCI ने मीडिया और फैन्स से विराट कोहली की निजता का सम्मान करने और किसी तरह से अफवाह का हिस्सा ना बनने की गुजारिश की थी.

 

वीडियो: शर्मनाक! ऐसी हार के बाद अपनी ही टीम को कायर क्यों बता गए रोहित शर्मा?