The Lallantop

विराट कोहली ने क्यों ली छुट्टी? जय शाह ने जो वजह बताई उससे फैन्स भी सहमत होंगे!

BCCI सेक्रेटरी Jay Shah ने साफ कर दिया है कि बोर्ड पूरी तरह से विराट के साथ खड़ा है. BCCI सेक्रेटरी ने Virat Kohli T20I वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर भी बात की है.

post-main-image
विराट कोहली के टीम इंडिया से बाहर रहने को लेकर जय शाह का बयान सामने आया है (PTI)

सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ (IND vs ENG) में टीम इंडिया के साथ नहीं हैं. पहले दो टेस्ट के लिए जब टीम अनाउंंस हुई थी तब स्क्वॉड में विराट का नाम था. हालांकि, पहले टेस्ट से ठीक पहले उन्होंने निजी कारणों से अपना नाम वापस ले लिया. जब आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम अनाउंस हुई, उसमें भी विराट का नाम नहीं था. ऐसे में टीम में उनके ना होने को लेकर सोशल मीडिया तमाम तरह की बातें की जा रही हैं. लेकिन BCCI सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) ने साफ कर दिया है कि बोर्ड पूरी तरह से विराट के साथ खड़ा है.

दरअसल, 14 फरवरी को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (SCA) स्टेडियम का नाम बदलकर निरंजन शाह स्टेडियम किया गया. इस दौरान जय शाह ने इंडियन क्रिकेट से जुड़े कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान विराट के टीम में नहीं होने को लेकर शाह ने कहा,

“अगर कोई खिलाड़ी 15 साल में एक बार निजी कारणों से छुट्टी मांग रहा है तो ये उसका अधिकार है. विराट उस तरह के खिलाड़ी नहीं हैं कि वो बिना किसी कारण के छुट्टी मांगेंगे. हमें ऐसे समय में अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए और उन पर भरोसा करना चाहिए.”

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा होंगे T20I वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान, उप कप्तानी किसे मिलेगी?

रणजी ट्रॉफी में सभी को खेलना होगा

इस दौरान जय शाह ने विराट कोहली के T20I वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि T20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का रोल क्या होगा, इस पर फैसला होना अभी बाकी है. साथ ही जय शाह ने रणजी ट्रॉफी में खिलाड़ियों के नहीं खेलने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. सभी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों को फोन पर बता दिया गया है और मैं भी उन्हें लेटर लिखूंगा. अगर आपका कप्तान और कोच आपको खेलने का निर्देश देता है, तो आपको उसका पालन करना होगा और रेड-बॉल क्रिकेट में हिस्सा लेना होगा. इसमें कोई बहाना नहीं चलेगा. यह निर्देश सभी युवा और फिट खिलाड़ियों पर लागू होता है.

इसी कार्यक्रम के दौरान BCCI सचिव जय शाह ने ऐलान किया कि रोहित शर्मा T20I वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. उनके मुताबिक स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आगामी T20 वर्ल्ड कप में टीम के उप-कप्तान होंगे.

वीडियो: एबी डी विलियर्स ने विराट कोहली और उनके परिवार से माफी मांगी, क्या गलती कर दी थी?