Virat vs Naveen. बीते कुछ महीनों से यह वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी हो रखी थी. राइवलरी यानी हिंदी में कहें तो प्रतिद्वंद्विता. IPL2023 से शुरू हुई ये प्रतिद्वंद्विता 11 अक्टूबर, बुधवार को दिल्ली के फ़िरोज शाह कोटला मैदान पर बने अरुण जेटली स्टेडियम में खत्म हुई. INDvsAFG मैच के दौरान विराट ना सिर्फ़ नवीन से गले मिले, बल्कि हाथ मिलाते हुए उनसे मुस्कुरा कर चर्चा भी की.
नवीन से गले मिल, विराट ने क्राउड से क्या कहा जो भयानक वायरल है?
खत्म हुई क्रिकेट की एक 'बड़ी' राइवलरी?
और इसी के साथ जनता ने इस प्रतिद्वंद्विता के खत्म होने का ऐलान कर दिया. नवीन की IPL Team लखनऊ सुपरजाएंट्स ने ट्वीट किया,
‘नवीराट’
दोनों प्लेयर्स के नाम के अक्षरों को मिलाकर बने इस नए नाम को X पर सही रेस्पॉन्स मिला. एक यूज़र ने इस ट्वीट के नीचे लिखा,
‘चीकू और 'आम आदमी' के बीच अब कोई राइवलरी नहीं रही.’
आम आदमी से यहां उनका तात्पर्य नवीन था. और ऐसा क्यों था, इसके पीछे की अलग कहानी है. IPL2023 के दौरान ही एक दफ़ा RCB और विराट के बुरे हाल के वक्त नवीन ने आम खाने वाली इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई थी. और इसके बाद से ही जनता इन्हें कभी आम आदमी, कभी आम बेचने वाला आदमी, तो कभी साक्षात आम ही बुला देती है.
यह भी पढ़ें: रोहित ने वर्ल्ड कप में सचिन, गांगुली, विराट... सबको पीछे छोड़ दिया!
विराट और नवीन की ये फ़ोटो ही भारत-अफ़ग़ानिस्तान मैच की सबसे बड़ी हाईलाइट रही. X पर भयानक पॉपुलर हुई इस फ़ोटो के साथ एक व्यक्ति लिखते हैं,
‘विराट कोहली, नवीन उल हक़. इसीलिए क्रिकेट एक खेल से कहीं बढ़कर है.’
एक और व्यक्ति ने लिखा,
‘विराट कोहली से गले मिलते नवीन उल हक़. पिक्चर ऑफ़ द डे.’
इस मैच से एक और विराट-नवीन मोमेंट वायरल है. मैच के दौरान कोटला का क्राउड लगातार नवीन को ट्रोल कर रहा था. और कोहली ने एक बार नॉन-स्ट्राइकर एंड से चलकर लोगों से इसे रोकने की अपील कर डाली. उनका ये वीडियो भी वायरल हो गया.
बात मैच की करें तो अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. भारतीय बोलर्स ने अफ़ग़ान टॉप ऑर्डर को खूब परेशान किया. अफ़ग़ानिस्तान ने 63 रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे. इब्राहिम ज़ादरान, रहमत शाह और रहमानुल्लाह गुरबाज़, तीनों को अच्छी स्टार्ट मिली लेकिन वो इसे बड़े स्कोर में बदल नहीं पाए. इसके बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और अज़मतुल्लाह ओमरज़ई ने मिलकर टीम को संभाला. ओमरज़ई 184 के टोटल पर आउट हुए. उन्होंने 62 रन का योगदान दिया. जबकि शाहिदी ने 80 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: रोहित ने वर्ल्ड कप में सचिन, गांगुली, विराट... सबको पीछे छोड़ दिया!
अफ़ग़ानिस्तान ने पचास ओवर्स में 272 रन बनाए. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह सबसे सफ़ल बोलर रहे. उन्होंने चार विकेट लिए. हार्दिक पंड्या ने दो, जबकि शार्दुल ठाकुर और कुलदीप को एक-एक विकेट मिला. जवाब में रोहित ने पहले कुछ ओवर्स में ही मैच खत्म कर दिया. अलग ही लय में दिख रहे रोहित ने सिर्फ़ 63 गेंदों पर शतक मार दिया.
यह उनका वर्ल्ड कप का सातवां शतक है. अब वह इस मामले में सबसे आगे हैं. रोहित ने 84 गेंदों पर 131 रन की पारी खेली. जबकि ईशान किशन ने 47 गेंदों पर 47 रन बनाए. दोनों के बीच 18.4 ओवर्स में 156 रन की साझेदारी हुई. विराट कोहली 55 और श्रेयस अय्यर 25 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत ने आठ विकेट से ये मैच जीत लिया.
वीडियो: विराट कोहली-नवीन उल हक़ के बीच लड़ाई किसने शुरू की, जानिए