The Lallantop

ड्रेसिंग रूम से गायब हो गया विराट कोहली का बल्ला, चोरी पकड़े जाने पर क्या हुआ? वीडियो देखें

IPL 2025 : Rajasthan Royals के खिलाफ RCB की जीत में Virat Kohli ने अहम भूमिका निभाई. लेकिन इस जीत के बाद उनके साथ ड्रेसिंग रूम में एक प्रैंक हो गया. ये प्रैंक उनके साथी खिलाड़ी टिम डेविड ने किया.

post-main-image
टिम डेविड ने विराट का एक बैट गायब कर दिया. (ग्रैब)

IPL 2025 में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला खूब बोल रहा है. कोहली की पारी की बदौलत RCB ने राजस्थान को नौ विकेट से हराया. इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद RCB के प्लेयर टिम डेविड ने उनके साथ एक प्रैंक किया. जिसने कोहली को परेशान कर दिया. इस प्रैंक का वीडियो RCB के सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया गया है.

दरअसल RCB की जीत के बाद टीम के फिनिशर टिम डेविड ने कोहली के साथ प्रैंक करने का फैसला किया. टिम ने कोहली का एक बैट अपने किट बैग में छिपा लिया. डेविड ने वीडियो में कहा, 

मैं देखना चाहता हूं कि विराट को यह एहसास होने में कितना समय लगेगा कि हमने उनका एक बैट ले लिया है.

ड्रेसिंग रूम में किट बैग पैक करते हुए विराट शुरुआत में कुछ परेशान से दिखे.फिर उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों से पूछा, 

मैंने कल अपने बल्ले गिने थे. उनकी संख्या सात थी. आज छह कैसे हैं? 

इसके बाद बाकी खिलाड़ी उनका मजा लेने लगते हैं. कुछ देर बाद कोहली फिर टिम डेविड का किट बैग चेक करते हैं.  जिसमें उनको अपना खोया हुआ बल्ला मिल जाता है. इसके बाद कोहली टिम से कहते हैं, 

सबको पता था ना कि तुमने लिया है. 

इतना कहते ही बाकी खिलाड़ी हंसने लगते हैं. आखिर में कोहली शैडो बैटिंग कर अपने बल्ले की जांच करते हैं कि ये बल्ला उनका ही है या नहीं.

ये भी पढ़ें - पिच पर टक्कर के बाद करुण नायर पर भड़के जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा का रिएक्शन वायरल

मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को 174 रनों का टारगेट दिया. इसके जवाब में फिल सॉल्ट और विराट कोहली की शानदार बैटिंग के दम पर आरसीबी ने 17.3 ओवर में ही इस मुकाबले को खत्म कर दिया. टीम ने नौ विकेट से शानदार जीत दर्ज की. आरसीबी की ओर से फिल सॉल्ट ने 65 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं विराट कोहली ने 45 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 62 रनों की पारी खेली. इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने भी नाबाद 40 रन जोड़े.

वीडियो: IPL 2025: विराट कोहली ने रचा इतिहास, रोहित-धोनी पीछे छूटे

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स