The Lallantop

शर्मनाक विराट! सत्रह मिनट में मांजरेकर ने बदले सुर, बेंगलुरु में पस्त इंडिया!

बेंगलुरु में भारतीय बल्लेबाजी पस्त हो गई. टॉस जीतकर ये लोग पहले बैटिंग करने उतरे और अब सोच रहे होंगे कि क्यों ही उतरे. टीम इंडिया के तमाम स्टार्स न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ पहले टेस्ट की पहली पारी में फ़ेल रहे.

post-main-image
रोहित-विराट समेत पूरी टीम हुई नाकाम (AP)

'विराट कोहली को सलाम! नंबर तीन पर बैटिंग करने आए क्योंकि टीम को जरूरत थी. गांगुली, तेंडुलकर सफेद गेंद की क्रिकेट में ओपन करने के लिए बहुत उत्साहित रहते थे. लेकिन टेस्ट में कभी भी ऊपर बैटिंग नहीं करनी चाही. ये है आपका सच्चा चैंपियन, विराट!'

‘पहले भी कहा है और फिर कहूंगा. विराट बिना लेंथ की चिंता किए, हर गेंद को फ़्रंट फ़ुट पर खेलने की जिद के चलते अपनी समस्याएं बढ़ा रहे हैं. आज की गेंद, जिस पर वह आउट हुए, बैक फ़ुट पर आसानी से टैकल की जा सकती थी.’

संजय मांजरेकर की इन दो पोस्ट्स के बीच ज्यादा कुछ नहीं हुआ. बेंगलुरु टेस्ट में कुछ गेंदें फेंकी गईं और विराट कोहली का विकेट गिरा. बस इतनी सी घटनाओं ने मांजरेकर के सुर बदल दिए. पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा विशेषज्ञ ने 17 मिनट के अंतर में दो ट्वीट्स किए. पहले में जहां विराट की खूब तारीफ़ थी. वहीं दूसरे में उनके गेम में कमी निकाली गई.

लेकिन इन दोनों के बीच क्या हुआ. बेंगलुरु में आखिरकार टॉस हुआ. सिक्का रोहित शर्मा के पक्ष में गिरा. और रोहित ने तुरंत ही पहले बैटिंग का फैसला कर लिया. रोहित बोले,

'पिच कई दिनों तक कवर्स से ढकी रही है और हमें लगता है कि ये शुरुआत में थोड़ी फंसेगी. इसे ध्यान में रखते हुए हम बोर्ड पर रन जोड़ना चाहते हैं. देखिए, थोड़ा ट्रिकी है क्योंकि आपने बारिश के चलते एक पूरा दिन गंवा दिया है और बस चार दिन बचे हैं. चार दिन में बहुत कुछ हो सकता है और आप चाहते हैं कि रिज़ल्ट्स आए. बीते कुछ टेस्ट्स में हम अच्छा खेले हैं. हम इससे आत्मविश्वास ले सकते हैं और WTC टेबल बेहतरीन दिख रही है. बीते मैच से दो बदलाव होंगे, गिल 100 परसेंट फ़िट नहीं हैं, इसलिए सरफ़राज़ खेलेंगे और आकाश की जगह कुलदीप आ रहे हैं.'

रोहित की गणना किसी काम की नहीं रही. टीम इंडिया बोर्ड पर रन छोड़िए, विकेट पर टिक भी नहीं पाई. टीम ने नौ रन के टोटल पर ही कप्तान का विकेट गंवा दिया. उन्होंने दो रन जोड़े. और फिर इसी टोटल पर विराट कोहली भी बिना खाता खोले आउट हो गए. विराट आठ साल और 114 पारियों के बाद नंबर तीन पर बैटिंग कर रहे थे.

इस नंबर पर 16 के ऐवरेज़ वाले कोहली का खाता भी नहीं खुला. उनका आखिरी टेस्ट डक भी न्यूज़ीलैंड के ही खिलाफ़ आया था. साल 2021 के मुंबई टेस्ट में वह बिना खाता खोले आउट हुए थे. ओवरऑल यह विराट का 38वां टेस्ट डक था. इस मामले में अब उनसे आगे कोई एक्टिव क्रिकेटर नहीं है. विराट और न्यूज़ीलैंड के पेसर टिम साउदी, दोनों के नाम 38 इंटरनेशनल डक हैं. लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा भी हैं. उनके नाम 33 इंटरनेशनल डक हैं. अरे हां! ख़बर लिखे जाने तक भारत ने 39 रन पर आठ विकेट गंवा दिए थे.

वीडियो: Sanju Samson ने सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर पर क्या बता दिया?