The Lallantop

BCCI के एक नियम पर कोहली हुए 'नाराज' तो क्रिकेट बोर्ड के बदले सुर !

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद बोर्ड ने क्रिकेटर्स के परिवार के साथ ट्रैवल करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया था . जिसमें कहा गया था कि 45 दिन से ज्यादा के विदेशी दौरे पर प्लेयर्स के फैमिली मेंबर्स उनके साथ अधिकतम 14 दिन ही रह सकेंगे. इस नियम को लेकर ही Virat Kohli के एक बयान की काफी चर्चा हो रही है.

post-main-image
BCCI के एक नियम को लेकर विराट कोहली ने जताई थी नाराजगी (फोटो: AP)

विराट कोहली (Virat Kohli). चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद अब उनका फोकस पूरी तरह से IPL 2025 पर है. जहां कोहली अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पहली बार ट्रॉफी दिलाने को लेकर नेट्स में खूब पसीना बहा रहे हैं. हालांकि, इस बीच कोहली के एक बयान की काफी चर्चा हो रही है. जिसमें उन्होंने BCCI के एक नियम को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उनकी नाराजगी का असर ये हुआ है कि बोर्ड उस नियम में बदलाव लाने पर भी विचार कर रहा है.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद बोर्ड ने क्रिकेटर्स के परिवार के साथ ट्रैवल करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि 45 दिन से ज्यादा के विदेशी दौरे पर प्लेयर्स के फैमिली मेंबर्स उनके साथ अधिकतम 14 दिन ही रह सकेंगे.

ये भी पढ़ें: गांगुली ने रोहित शर्मा को और जिम्मेदारी उठाने को क्यों कह दिया?

इसको लेकर विराट ने एक कार्यक्रम के दौरान नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था,

अगर आप किसी खिलाड़ी से पूछें, "क्या आप चाहते हैं कि आपका परिवार हर वक्त आपके आसपास रहे?" तो वो कहेगा, "हां. मैं अपने कमरे में अकेले बैठकर उदास नहीं होना चाहता. मैं नॉर्मल रहना चाहता हूं. और फिर आप अपने खेल को सचमुच एक जिम्मेदारी की तरह ले सकते हैं. उस जिम्मेदारी को पूरा करो, और फिर अपनी नार्मल लाइफ में वापस लौट आओ.

BCCI करेगा नियम में बदलाव

अब इंडिया टुडे के रिपोर्ट की मानें तो बोर्ड फैमिली वाले नियम पर बदलाव करने के मूड में है. रिपोर्ट में BCCI के एक सूत्र के हवाले से बताया गया,

खिलाड़ी अगर चाहें तो टूर पर परिवार को ज़्यादा वक्त तक रोकने के लिए परमिशन मांग सकते हैं. इसको लेकर बोर्ड अपने हिसाब से फैसला लेगा.

क्या है पूरा नियम?

दरअसल, Border Gavaskar Trophy में मिली करारी हार के बाद बोर्ड की तरफ से क्रिकेटर्स के लिए 10 सख्त नियम (BCCI 10 New Rules) लाए गए थे. बोर्ड की तरफ से साफ कर दिया गया है कि जो भी प्लेयर इन नए नियमों का पालन नहीं करता है, उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है. नियम में बोर्ड की तरफ से बताया गया कि हर प्लेयर को टीम के साथ ही यात्रा करनी होगी. वो अपने परिवार के साथ ट्रैवल नहीं कर सकेंगे. अगर उन्हें फैमिली के साथ या अलग से यात्रा करनी है, तो हेड कोच और चेयरमैन ऑफ सेलेक्शन कमेटी से अनुमति लेनी होगी. इस नियम का उल्लंघन होने पर सख्त सजा भी मिलेगी. 

वीडियो: Champions Trophy: विराट कोहली के शतक पर उछल पड़े रोहित शर्मा?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स