ब्रेकिंग न्यूज़ बिहार के IPS अधिकारी विनय तिवारी, जिन्हें BMC और मुंबई पुलिस ने क्वारंटीन किया था, वे CBI में डेप्युटेशन पर शामिल होंगे ... जय हो...(आर्काइव लिंक) दीपक करमुंगीकर नाम के एक और फेसबुक यूज़र ने गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर के साथ ये दावा किया–
विनय तिवारी, जो IPS अधिकारी थे, जिन्हें BMC अधिकारी द्वारा बलपूर्वक क्वारंटीन कर दिया गया था और बिहार वापस जाने के लिए कहा गया था, अब उसी मामले में CBI के परामर्श अधिकारी हैं. वह आउट ऑफ फॉर्म हैं, लेकिन अमित शाह के पास ऐसे शॉट्स हैं जो पाठ्यपुस्तक में नहीं हैं। (आर्काइव लिंक)
Vinay Tiwari, the IPS officer who was force-quarantined by BMC official and was asked to go back to Bihar is now the... Posted by Deepak Karamungikar on Sunday, 9 August 2020
पड़ताल ‘दी लल्लनटॉप’ ने वायरल दावे की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल हो रहा दावा ग़लत निकला. हमने सुशांत मामले से जुड़ी खबरें खंगालीं. किसी प्रमुख न्यूज़ चैनल या अख़बार में ऐसी कोई भी ख़बर या जानकारी रिपोर्ट नहीं हुई है. किसी भी आधिकारिक स्रोत से भी हमें IPS विनय तिवारी को CBI भेजे जाने की खबर नहीं मिली. इस बारे में पुख़्ता जानकारी के लिए हमने विनय तिवारी से संपर्क किया. उन्होनें हमें बताया कि ये ख़बर पूरी तरह से ग़लत और झूठी है.
"मैं CBI नहीं जा रहा हूं. मैंने ट्विटर इंडिया को भी इस भ्रामक ख़बर के बारे में रिपोर्ट कर दिया है. मैं सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव नहीं हूं और इन्वेस्टिगेशन से जुड़ी कोई ख़बर कभी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करता हूं. फे़क न्यूज़ फैलाना कानूनी अपराध है. जरूरत पड़ी तो हम कार्रवाई करेंगे."विनय तिवारी ने अपने पर्सनल ट्विटर अकाउंट से इन अफ़वाहों और भ्रामक दावों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. उन्होंने ट्विटर इंडिया को टैग करते हुए अपने नाम से फे़क न्यूज़ फैला रहे एक ट्विटर अकाउंट के बारे में जानकारी दी है. (आर्काइव लिंक)
पड़ताल अब वॉट्सऐप पर. वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
पड़ताल: क्या इस डॉक्टर ने खुद को कोरोना पेशेंट बताकर 125 लोगों की किडनी निकाल ली?