लंबे अरसे से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli) को सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का सहारा मिला है. गावस्कर की संस्था ‘CHAMPS फाउंडेशन’ कांबली को आजीवन 30 हजार रुपये प्रतिमाह की सहायता राशि दे रही है. साथ ही उन्हें इलाज के लिए सालाना 3 लाख रुपये की मदद भी उपलब्ध कराएगी. 1 अप्रैल से कांबली को ये मदद मिलनी शुरू हो गई जाएगी.
विनोद कांबली के लिए इस पूर्व क्रिकेटर ने आजीवन पैसे की व्यवस्था कर दी है
Vinod Kambli News: साल 1999 में जरूरतमंद प्लेयर्स की मदद के लिए 'Champs Foundation' की शुरुआत की गई थी. Vinod Kambli इस संस्था से मासिक सहायता पाने वाले दूसरे पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं. इससे पहले संस्था ने दिग्गज ऑलराउंडर सलीम दुर्रानी की भी आर्थिक सहायता की थी.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील गावस्कर 11 जनवरी को वानखेड़े स्टेडियम की 50 वीं वर्षगांठ के मौके पर विनोद कांबली से मिले थे. कांबली ने उस समय गावस्कर के पैर छुए थे. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. इस दौरान कांबली ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे. इस मुलाकात के बाद गावस्कर ने उनकी मदद का वादा किया था. जिसे अब उन्होंने पूरा किया है.
सुनील गावस्कर के पुराने दोस्त अनिल जोशी ने बताया,
वानखेड़े में पिछले साल हुई मुलाकात के बाद से ही गावस्कर कांबली की मदद करना चाहते थे. इस मुलाकात के एक दिन बाद उन्होंने कांबली का इलाज कर रहे डॉक्टर्स से मुलाकात की. और उनकी स्थिति के बारे में पूरी जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने ‘CHAMPS फाउंडेशन’ को तुरंत आर्थिक और मेडिकल सहायता देने का निर्देश दिया.
सुनील गावस्कर ने साल 1999 में जरूरतमंद प्लेयर्स की मदद के लिए ‘CHAMPS फाउंडेशन’ की शुरुआत की थी. विनोद कांबली इस संस्था से मासिक सहायता पाने वाले दूसरे पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं. इससे पहले संस्था ने दिग्गज ऑलराउंडर सलीम दुर्रानी की भी आर्थिक सहायता की थी.

पिछले साल दिसंबर में विनोद कांबली को यूरिनल इंफेक्शन और क्रैम्प (ऐंठन) की शिकायत के बाद ठाणे के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. और 1 जनवरी 2025 को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. पिछले कुछ सालों से कांबली कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. साल 2013 में सचिन तेंदुलकर की आर्थिक मदद से उनकी दो हार्ट सर्जरी भी हुई थी.
ये भी पढ़ें - लड़खड़ाते कदमों के साथ कांबली ने छुए गावस्कर के पैर, वायरल वीडियो देख दिल भर आएगा
भारत के लिए कांबली का रिकॉर्ड1993 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले कांबली ने भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेले. टेस्ट मैचों में उनके नाम 1084 रन और वनडे मैचों में 2477 रन दर्ज हैं. क्रिकेट से संन्यास के बाद कांबली ड्रग्स और शराब के एडिक्ट हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें करीब 15 बार रिहैब के लिए जाना पड़ा है.
वीडियो: MCA के कार्यक्रम में पहुंचे विनोद कांबली, सुनील गावस्कर के पैर छुए