The Lallantop

विनोद कांबली ने अस्पताल से बताया, किसकी वजह से हैं जिंदा!

पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली अस्पताल में भर्ती हैं. हाल ही में उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद कांबली को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब कांबली ने अस्पताल से ही अपनी तबीयत पर अपडेट दी है.

post-main-image
अब पहले से बेहतर हैं विनोद कांबली (PTI)

विनोद कांबली अब बेहतर हैं. ऐसा उन्होंने खुद बताया है. दरअसल सोमवार देर रात ख़बर आई कि खराब तबीयत के चलते कांबली को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां जांच में पता चला कि उनके दिमाग में कुछ थक्के हैं. कांबली ने हालत बेहतर होने के बाद एक बयान जारी कर डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा किया.

52 साल के पूर्व क्रिकेटर कांबली पिछले कुछ वक्त से लगातार चर्चा में हैं. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, दो महीने पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में कांबली अपनी बाइक से नहीं उतर पा रहे थे. जबकि हाल ही में, इनका एक और वीडियो दिखा. कोच स्वर्गीय रमाकांत आचरेकर के मेमोरियल के उद्घाटन के वक्त कांबली को सचिन तेंडुलकर के साथ देखा गया. उस वक्त का वीडियो भी खूब वायरल हुआ.

यह भी पढ़ें: इंडिया को मिली 'घटिया' प्रैक्टिस पिच, सफाई में क्यूरेटर बोला- हमें पहले से!

इसके बाद एक इंटरव्यू में कांबली ने बताया कि मूत्रमार्ग में इंफ़ेक्शन के चलते वह बीते महीने तीन अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती थे. शनिवार, 21 दिसंबर की रात इनकी तबीयत और खराब हुई. लेकिन अब वह पहले से बेहतर हैं. कांबली ने अस्पताल में अपना इलाज़ करने वाले डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा किया. PTI के मुताब़िक कांबली बोले,

'मैं यहां मौजूद डॉक्टर्स की वजह से जिंदा हूं. मैं बस इतना कहूंगा कि ये सर जो भी कहेंगे मैं करूंगा. लोग मुझसे प्रेरित होंगे.'

इस वीडियो के दौरान कांबली का हंसता चेहरा देखकर लग रहा था कि वह अब पहले से बेहतर हैं. हालिया रिपोर्ट्स में दावे थे कि कांबली की तबीयत बहुत खराब है, लेकिन PTI पर दिखे वीडियो से लग रहा है कि वह पहले से काफी बेहतर हैं. कांबली ने डॉक्टर्स, हॉस्पिटल स्टाफ़ और फ़ैन्स, सभी को शुक्रिया भी कहा है.

कांबली को उनके एक फ़ैन ने अस्पताल तक पहुंचाया था. उनके इलाज़ का जिम्मा आकृति अस्पताल के इंचार्ज एस सिंह ने उठाया हुआ है. इन्होंने कांबली के आजीवन मुफ़्त इलाज़ का वादा किया हुआ है.

बता दें कि लंबे वक्त से कांबली की माली हालत खराब चल रही है. वह BCCI से मिलने वाली तीस हजार रुपये की पेंशन पर गुजारा कर रहे हैं. 1983 की वर्ल्ड कप विनिंग टीम ने उनकी मदद का इरादा जताया था, लेकिन उनकी एक शर्त थी. कपिल देव और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज चाहते हैं कि कांबली सबसे पहले रीहैब के लिए जाएं. उसके बाद उनकी मदद की जाएगी.

कांबली को इस बात से कोई समस्या भी नहीं है. अगर वह जल्दी ही रीहैब में जाते हैं, तो ये 15वीं बार होगा. उनके दोस्त और पूर्व फ़र्स्ट-क्लास अंपायर मार्कस कुंटो ने हाल ही में बताया था कि कांबली अब तक 14 बार रीहैब में जा चुके हैं.

वीडियो: बचपन के दोस्त विनोद कांबली से मिले मास्टर ब्लास्टर, वीडियो देख फैन्स इमोशनल हो गए