भारतीय रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) स्वदेश लौट चुकी हैं. जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. हजारों लोगों की भीड़ ने विनेश का वेलकम किया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर तमाम तरीके की खबरें चली कि विनेश को करोड़ों रुपये का इनाम मिला है. कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में कंपनी का नाम और इनामी राशि तक का ब्यौरा शेयर किया गया. हालांकि अब इसके पीछे की सच्चाई विनेश के पति सोमवीर राठी (Somveer Rathi) ने बताई है.
दरअसल सोशल मीडिया पर सुभाष फौजी नाम के एक यूजर ने एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें विनेश को इनामी राशि के तौर पर तकरीबन 16 करोड़ रुपये मिलने का दावा किया था. इस पोस्ट में कंपनी का नाम और राशि तक के बारे में बताया गया था. हालांकि सोमवीर ने सोशल मीडिया पर किए जा रहे इनामी राशि के दावों का पूरी तरह से खंडन किया है. X पोस्ट का जवाब देते हुए राठी ने लिखा,
विनेश फोगाट को मिला करोड़ों रुपये का इनाम? पति सोमवीर राठी ने सच्चाई सामने रख दी है
सोशल मीडिया पर Vinesh Phogat को करोड़ों रुपये का इनाम मिलने का दावा किया गया. उनके पति Somveer Rathi ने इसको लेकर सच्चाई बताई है.
.webp?width=360)
विनेश का रिटायरमेंट पर बड़ा बयान“निम्नलिखित संस्थाओं, व्यापारियों, कंपनियों और पार्टियों द्वारा विनेश फोगाट को कोई धनराशि प्राप्त नहीं हुई है. आप सभी हमारे शुभचिंतक लोग हैं, कृपया झूठी खबरें न फैलाएं. इससे हमारा नुकसान तो होगा ही, सामाजिक मूल्यों का भी नुकसान होगा. यह सस्ती लोकप्रियता पाने का साधन मात्र है.”
दरअसल, स्टार रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक गेम्स के बाद 17 अगस्त को भारत लौट आईं. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. उनके स्वागत में रेसलर्स साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया भी मौजूद थे. यहां से वो हरियाणा में अपने गांव बलाली गईं. यहां पर भी उनका अच्छे तरीके से स्वागत हुआ. इस दौरान विनेश ने अपने रिटायरमेंट को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा,
“ओलंपिक पदक से चूकना एक गहरा जख्म है जिससे उबरने में समय लगेगा. लेकिन मैं देशवासियों, परिवार और गांव वालों का धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया और इस दुख से उबरने में मेरी मदद की. मुझे लगा कि मैं कुश्ती छोड़ दूंगी, लेकिन फिलहाल कुछ नहीं कह सकती कि मैं कुश्ती छोड़ूंगी या इसे जारी रखूंगी.”
बताते चलें कि विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक्स के फाइनल में पहुंचने के बाद ओवरवेट पाई गई थीं. जिसके बाद उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था. विनेश ने इसके अगले दिन कुश्ती से रिटायरमेंट का एलान कर दिया था. उन्होंने सिल्वर मेडल दिए जाने को लेकर CAS में अपील की थी. हालांकि उनकी ये अपील भी खारिज हो गई थी.
वीडियो: विनेश फोगाट के स्वागत में जुटी भारी भीड़, भावुक हो ये बोलीं विनेश