भारत के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने अपने जीवन के एक मुश्किल दौर के बारे में बात की है. उन्होंने UAE में हुए 'T20 वर्ल्ड कप 2021' के बारे चर्चा की. इस टूर्नामेंट में चक्रवर्ती का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. इसके कारण उन्हें फोन पर धमकियां मिलीं. वरुण ने कहा कि उन्हें धमकी दी गई कि वो भारत वापस ना आएं. भारत इस टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में ही बाहर हो गया था. वरुण जब वापस लौटे तो चेन्नई में उनके घर तक उनका पीछा किया गया था.
'मेरा पीछा हुआ, मुझे छिपना पड़ा... ' वरुण चक्रवर्ती को मिली थीं धमकियां, अब खुद सुनाई आपबीती
Varun Chakravarthy ने कहा कि उन्हें फोन पर धमकियां मिली थीं. वरुण ने कहा कि उन्हें धमकी दी गई कि वो भारत वापस ना आएं. वरुण जब वापस लौटे तो चेन्नई में उनके घर तक उनका पीछा किया गया था. और क्या-क्या बताया भारत के स्टार गेंदबाज ने?

2021 के टूर्नामेंट के बाद वो टीम से बाहर हो गए थे. बकौल वरुण, इसके बाद उन्हें लगा था कि उनका इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया. जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज से उनका डेब्यू हुआ था. उसी साल विराट कोहली की अगुवाली वाली T20 वर्ल्ड कप टीम में उन्हें जगह मिली थी. वरुण ने भारत के लिए तीन मैच खेले लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए.
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भारत को 10 विकेट से हार मिली. विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ये पहली हार थी. वरुण भारत की गेंदबाजी लाइन-अप का हिस्सा थे. एक यूट्यूब शो में वरुण ने एंकर गोबीनाथ से कहा,
ये मेरे लिए एक बुरा समय था. मैं डिप्रेशन में था क्योंकि मुझे लगा कि न्याय नहीं कर पा रहा हूं. मुझे एक भी विकेट नहीं ले पाने का अफसोस था. उसके बाद तीन साल तक मेरा सेलेक्शन नहीं हुआ. इसलिए मुझे लगता है कि टीम में वापसी करना, मेरे डेब्यू से कहीं ज्यादा मुश्किल था. (2021 के बाद) मुझे खुद में कुछ बदलाव लाने पड़े. मुझे अपना डेली रुटीन और प्रैक्टिस को बदलना पड़ा. पहले मैं एक सेशन में 50 गेंदों का अभ्यास करता था, मैंने इसे दोगुना कर दिया. मुझे ये भी नहीं पता था कि मेरा सेलेक्शन होगा या नहीं. तीन साल बीतने के बाद मुझे लगा कि अब सब खत्म हो गया. इसके बाद हमने आईपीएल जीता और मुझे कॉल आया. उसके बाद मैं बहुत खुश था.
वरुण आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हैं. पिछले साल आईपीएल में KKR की जीत हुई थी. वरुण ने आगे कहा,
मैं ये विश्वास नहीं कर पा रहा कि सभी अच्छी चीजें एक साथ हो रही हैं. मैं इसे और आगे लेकर जाना चाहता हूं. मैंने असफलताएं देखी हैं और जानता हूं कि आलोचना कितनी बुरी हो सकती है.
उन्होंने आगे कहा,
2021 वर्ल्ड कप के बाद, मुझे धमकी भरे कॉल आए. कहा, भारत मत आना. अगर कोशिश भी करोगे, तो नहीं आ पाओगे. लोग मेरे घर आए, मुझे ढूंढ़ने लगे. मुझे कई बार छिपना पड़ा. जब मैं एयरपोर्ट से लौट रहा था, तो कुछ लोगों ने अपनी बाइक पर मेरा पीछा किया. ऐसा होता है. मैं समझ सकता हूं कि प्रशंसक भावुक होते हैं. लेकिन अब जब मैं मिल रही प्रशंसा को देखता हूं तो मुझे खुशी होती है.
ये भी पढ़ें: ट्रेविस हेड चले मगर वरुण ने खेल कर दिया, इस बार नहीं होगा ‘खड़ा हूं आज भी..’
वरुण की वापसीअक्टूबर 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वरुण की शानदार वापसी हुई. वापसी के बाद से वरुण शानदार फॉर्म में हैं. T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके प्रदर्शन की बदौलत उन्हें भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह मिली. दुबई में इस स्पिनर ने शानदार गेंजबाजी की. तीन मैचों में नौ विकेट चटकाए. न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप-स्टेज गेम में पांच विकेट लिए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में वरुण ने ट्रैविस हेड का अहम विकेट लिया. भारत की जीत में इस विकेट का अहम योगदान रहा. फाइनल में वरुण ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो विकेट चटकाए. इस तरह रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम ने, 9 मार्च को जीत की ट्रॉफी को अपने नाम किया.
टिकट खरीदते रहे, घर वापसी टलती रहीवरुण ने चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि चैंपियंस ट्रॉफी से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा. मैंने केवल चार मैच खेले थे. उन मुकाबलों में जब मैंने अच्छा प्रदर्शन किया, तो मुझे लगा कि (अब) टीम में मेरे लिए जगह है. लेकिन मैंने ऐसा सोचा नहीं था. मुंबई में T20 सीरीज का फाइनल खेलने के बाद मैं चेन्नई लौटने की तैयारी कर रहा था. मैंने चेन्नई के लिए टिकट भी ले लिया था. लेकिन अगली सुबह मुझे बताया गया कि मैं वनडे टीम में भी हूं और मुझे नागपुर आने को कहा गया. मुझे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि ऐसा कुछ होगा. मैंने कोई कपड़े या दूसरे सामान भी नहीं लिए थे. मैंने अपने घरवालों से कहा कि वो मेरा सामान नागपुर भेज दें.
नागपुर में वनडे खेलने के बाद भी वरुण अपने घर नहीं लौट सके. लेकिन इसमें निराशा वाली कोई बात नहीं थी, बल्कि ये उनकी शानदार वापसी के संकेत थे. उन्होंने बताया,
Gautam Gambhir और वरुण की बातचीतइसके बाद मैंने दूसरा वनडे खेला. फिर अहमदाबाद में तीसरा वनडे खेला. और इसके बाद भी मैंने चेन्नई के लिए टिकट ले लिया था. लेकिन फिर मुझसे कहा गया कि मुझे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई जाना है. मुझे यकीन नहीं हुआ. फिर दुबई में, मैंने पहले दो मैच नहीं खेले (बेंच पर थे). मुझे लगा कि मुझे मौका नहीं मिलेगा और मैं ड्रिंक्स ले जाने के लिए तैयार था. लेकिन तीसरे मैच में, मैं खेला. उसके बाद सब बदल गया.
वरुण ने आगे कहा,
जब मुझे पहले दो मैचों के लिए बेंच पर बैठाया गया था, तब भी मैं अभ्यास कर रहा था. मैं मौके की तलाश में था. मैं सब्सीट्यूट फील्डर के तौर पर भी खेलने को तैयार था. दूसरे मैच के बाद गौतम गंभीर मेरे पास आए और मुझसे बात की. उन्होंने मुझे मैच के पहले तैयारी करने को कहा. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि वो स्योर नहीं हैं कि मुझे मौका मिलेगा (न्यूजीलैंड के खिलाफ). मैंने तैयारी की और फिर मैच के दिन मुझे पता चला कि मैं खेलने जा रहा हूं.
22 मार्च से IPL 2025 की शुरुआत हो रही है. वरुण KKR के लिए खेलेंगे. क्रिकेट फैन्स एक बार फिर से उनके शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.
वीडियो: न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी था, फिर आए वरुण चक्रवर्ती और पूरा गेम बदल गए