28 अप्रैल की रात भारतीय क्रिकेट के यंग ब्रिगेड के नाम रही. इंडियन टीम के दो उभरते सितारे शुभमन गिल (shubman gill) और यशस्वी जायसवाल (yashasvi jaiswal) के बल्ले से खूब रन बरसे. लेकिन इनके परफॉर्मेंस को फीका कर दिया 14 साल के एक अनकैप्ड इंडियन बैटर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने. जिसने मात्र 38 गेंदों में 101 रन कूट दिया. और गुजरात के 200 रनों से ज्यादा के टारगेट को बौना साबित कर दिया.
आईपीएल में भारतीय यंग ब्रिगेड का सुपर शो, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल पर भारी पड़े वैभव सूर्यवंशी
IPL 2025 : एक प्लेयर और कोच के तौर पर Rahul Dravid ने अपने शानदार करियर में अनगिनत प्रतिभाओं को देखा होगा. लेकिन Vaibhav Suryavanshi की बैटिंग के दौरान उनका उत्साह और रोमांच देखने लायक था. वैभव ने जब-जब गेंद को आसमानी सैर कराई द्रविड़ मंत्रमुग्ध होकर देखते रहे.

भारतीय यंग ब्रिगेड के खेल में मॉडर्न और ट्रेडिशनल क्रिकेट का शानदार समन्वय देखने को मिला. एक तरफ शुभमन गिल और बी साई सुदर्शन ने जहां क्लासिकल टेक्स्ट बुक शॉट्स के सहारे अपनी बल्लेबाजी बुनी, वहीं वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी ने मॉडर्न डे टी20 क्रिकेट का खूब लुत्फ दिया. वैभव के साथ दूसरे एंड पर बैटिंग कर रहे यशस्वी जायसवाल ने भी 70 रन जोड़े. इनकी मदद से राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस के दिए 210 रनों के टारगेट को 2 विकेट खोकर 25 गेंद रहते हासिल कर लिया.
वैभव सूर्यवंशी का सुपर शोएक प्लेयर और कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ ने अपने शानदार करियर में अनगिनत प्रतिभाओं को देखा होगा. लेकिन वैभव की बैटिंग के दौरान उनका उत्साह और रोमांच देखने लायक था. वैभव ने जब-जब गेंद को आसमानी सैर कराई द्रविड़ मंत्रमुग्ध होकर देखते रहे. 14 साल के सूर्यवंशी ने मोहम्मद सिराज से लेकर ईशांत शर्मा और राशिद खान से लेकर वाशिंगटन सुंदर तक गुजरात के बॉलिंग अटैक में किसी को नहीं बख्शा. उन्होंने छक्के चौके की बारिश ने ऐसा समां बांधा कि गुजरात की टीम कुछ समझ पाती उससे पहले मैच उनके हाथ से निकल गया.
ये भी पढ़ें - 'जब 6 मार सकता हूं, तो सिंगल...' वैभव की ये बात सुन कोच ने कान पकड़ लिए थे!
वैभव सूर्यवंशी ने बिलकुल बेखौफ और निडर होकर बैटिंग की. शतक के पास पहुंचने पर भी वैभव नर्वस नहीं हुए. उन्होंने अटैकिंग क्रिकेट जारी रखा. 28 गेंदों पर वे 64 रन बनाकर खेल रहे थे. और फिर अगली सात गेंदों पर 6, 4, 6, 4, 4, 6 और 6 की मदद से अपने 100 रन पूरे किए. राशिद खान की गेंद पर अपने पसंदीदा पुल शॉट से उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की. वैभव ने मात्र 35 गेंदों पर शतक जड़ दिया जोकि आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है.
वीडियो: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद से सबको दीवाना बना लिया