वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi). हर कोई इस युवा प्लेयर की तारीफ कर रहा है. काम भी उन्होंने ऐसा ही किया है. 14 साल के इस प्लेयर ने बल्ले से तबाही मचा दी. और टी20 क्रिकेट इतिहास में शतक जड़ने वाले सबसे युवा प्लेयर बन गए. साथ ही उन्होंने कई और कीर्तिमान अपने नाम किए. वैभव की इस उपलब्धि पर उनके पिता संजीव सूर्यवंशी (Sanjeev Suryavanshi) ने भी खुशी जाहिर की है.
'पूरा जिला, राज्य और देश...', वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव सूर्यवंशी ने वीडियो जारी कर कह दी ये बात!
Vaibhav Suryavanshi के पिता Sanjeev Suryavanshi ने उनके शानदार प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि Vaibhav की इस उपलब्धि पर पूरा इलाका, जिला, राज्य और देश खुशियां मना रहा है.

बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले संजीव सूर्यवंशी ने बेटे की उपलब्धि पर कहा,
उसने महज 35 गेंदों पर शतक लगाया है. और अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई है. उसकी इस उपलब्धि पर पूरा इलाका, जिला, राज्य और देश खुशियां मना रहा है.
संजीव सूर्यवंशी ने वैभव के शानदार प्रदर्शन के लिए राजस्थान रॉयल्स के मैनेजमेंट और उनके सपोर्ट स्टाफ को धन्यवाद दिया है.
उन्होंने कहा,
पिछले 3-4 महीनों से राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को अपने पास रखकर काफी अच्छी प्रैक्टिस करवाई है. इसमें हेड कोच राहुल द्रविड़, बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ और साईराज बहुतुले, जुबिन भरूचा और मैनेजमेंट के दूसरे सदस्यों का अहम योगदान है. इन सबने वैभव के खेल में काफी सुधार किया है. वैभव भी काफी मेहनत कर रहा था. इसके साथ ही हम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष राकेश तिवारी को धन्यवाद देना चाहते हैं. क्योंकि उन्होंने बहुत कम उम्र में उसे बिहार से खेलने का मौका दिया.
इसके अलावा वैभव सूर्यवंशी के कोच ने भी उनके शानदार शतक को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उनके कोच बृजेश झा ने बताया कि उनको बहुत खुशी है कि उनकी क्रिकेट एकेडमी के किसी बच्चे ने शहर का नाम रोशन किया है. इतनी कम उम्र में सेंचुरी बनाना बहुत बड़ी बात है. 35 गेंदों में शतक जड़ने वाले वैभव ने अपनी पारी में 11 छक्के और 7 चौके लगाए. मैच के बाद उन्होंने कहा,
बहुत अच्छा लग रहा है. यह आईपीएल में मेरा पहला शतक है. टूर्नामेंट से पहले जो प्रैक्टिस की थी, उसका अब अच्छा नतीजा मिल रहा है.
वैभव ने बताया कि आईपीएल में शतक बनाना उनका सपना था. और वह पूरा हो गया. उन्होंने आगे बताया कि बैटिंग करते वक्त वो ज्यादा नहीं सोचते बस अपने खेल पर ध्यान देते हैं. और उन्हें कोई डर नहीं लगता.
वीडियो: वैभव सूर्यवंशी की धाकड़ पारी के आगे झुक गई गुजरात टाइटंस