वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi). 14 साल के इस प्लेयर ने मात्र 35 गेंदों में शतक बना दिया. इस पारी के बाद से वैभव टॉक ऑफ द टाउन हैं. सोशल मीडिया उनकी चर्चा से पटा पड़ा है. उनसे जुड़ी कई तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही है. इनमें से एक तस्वीर मैच के बाद की है. जब आशीष नेहरा (Ashish Nehra) उनकी पीठ थपथपा रहे थे. जबकि दूसरी तस्वीर उनके बचपन की है, जिसमें वो अपने पिता के साथ क्रिकेट ग्राउंड में दिख रहे हैं.
वैभव सूर्यवंशी की तस्वीरें वायरल, फैंस ने कोहली से तुलना की, उम्र को लेकर भी सवाल उठाए
Vaibhav Suryavanshi का जन्म 27 मार्च 2011 को Bihar के Samastipur में हुआ था. इसी साल महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने 50 ओवर का वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था.

अभिषेक नाम के एक फैन ने एक्स पर दो तस्वीर डाली है. एक फ्रेम में आशीष नेहरा वैभव को शाबासी देते दिख रहे है, जबकि दूसरी तस्वीर में नेहरा के साथ विराट कोहली की बचपन की तस्वीर है. और वो कोहली को शाबासी देते दिख रहे हैं. अभिषेक ने इन दोनों तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा,
वैभव ने शाबासी के लिए बिलकुल परफेक्ट लीजेंड चुना है.
इसके अलावा वैभव सूर्यवंशी की एक और तस्वीर खूब चर्चा में है. इसमें 6 साल के सूर्यवंशी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की जर्सी पहने क्रिकेट स्टेडियम में दिख रहे हैं. शूरमा इट्स चूरमा नाम के एक एक्स अकाउंट ने उनकी ये तस्वीर पोस्ट की है, इसके कैप्शन में लिखा है,
अगर किसी को वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर शक है तो वह उनकी 2017 की ये तस्वीर देख सकता है.
वैभव सूर्यवंशी की इस तस्वीर पर फैन्स के खूब रिएक्शन आए हैं. एक फैन अकाउंट ने लिखा,
इस तस्वीर में वह (वैभव) कहीं से भी 6 साल का नहीं लग रहा. वो 10 से 11 साल का लग रहा. इसलिए अब उसकी उम्र 18 या 19 साल होनी चाहिए.

लक्ष्मी नारायण नाम के एक फैन ने उम्र विवाद को लेकर वैभव का समर्थन किया है. उन्होंने कहा,
वह 14 साल का ही लगता है. अगर वो 17 या 18 साल का है, फिर भी ये बहुत बड़ी उपलब्धि है.

संजय नाम के एक फैन ने लिखा,
2017 में ही कम से कम 9 से 10 साल का लग रहा है. इस हिसाब से कम से कम 17-18 साल का होना चाहिए.

पिछले साल वैभव पर उम्र में हेराफेरी का आरोप लगा था. आरोप लगे थे की उनकी उम्र 15 साल है, जबकि वह 13 बता रहे हैं. उनकी उम्र को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. हालांकि वैभव के पिता ने इन आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा,
जब वैभव साढ़े 8 साल का था, तभी उसने पहली बार BCCI बोन टेस्ट दिया था. वह अंडर-19 खेल चुका है. हमें किसी से डर नहीं है. वह फिर से एज टेस्ट दे सकता है.
वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार के समस्तीपुर में हुआ था. इसी साल महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने 50 ओवर का वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था.
वीडियो: वैभव सूर्यवंशी की धाकड़ पारी के आगे झुक गई गुजरात टाइटंस