The Lallantop

‘पिता ने इनके कष्ट झेला’, ये गाना वैभव सूर्यवंशी तक पहुंचा तो अगले मैच में डबल सेंचुरी!

ये चलीसा Vaibhav Sooryavanshi के बचपन से क्रिकेट के जुनून, पिता की मेहनत और मिट्टी से निकलकर मैदान तक की कहानी को बताती है.

post-main-image
GT के खिलाफ वैभव ने 38 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली. (फोटो- PTI/X)

Vaibhav Sooryavanshi, नाम तो सुना ही होगा! समस्तीपुर के ताजपुर गांव का वो लाल, जिसने क्रिकेट के मैदान में वो किया जो आज तक कोई ना कर पाया. 35 बॉल पर सेंचुरी. वैभव ने ऐसी सेंचुरी जड़ी की हर तरफ उनकी ही चर्चा हो रही है. फिर क्या सोशल मीडिया और क्या एक्सपर्ट्स. हर जगह सिर्फ उन्हीं का नाम तैर रहा है. वैभव जिस राज्य से आते हैं, वहां भोजपुरी गानों का भी काफी चलन है. उन्हें शतक जड़े अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे, भोजपुरी वालों ने उनके नाम पर चालीसा निकाल दी.

‘वैभव सूर्यवंशी चालीसा’ नाम से वायरल एक वीडियो के शुरुआती बोल कुछ ऐसे हैं,

“जिला समस्तीपुर है घर, ताजपुर गांव में करे बसर
बचपन से भरा है इनमें गुण, क्रिकेट को लेकर खूब जुनून..”

ये चलीसा वैभव के बचपन से क्रिकेट के जुनून, पिता की मेहनत और मिट्टी से निकलकर मैदान तक की कहानी को बताती है. आगे की कुछ लिरिक्स इस प्रकार हैं,

“5 साल से क्रिकेट है खेला, पिता ने इनके कष्ट है झेला
7 साल का हुआ ये जब, पिता ने उनके सोचा ये तब
क्रिकेट एकेडमी में नाम लिखवाए, वैभव को वहां तक पहुंचाए
ब्रजेश झा सर से मिलवाए..
ब्रजेश झा सर एकेडमी कोच, वैभव को किए खूब सपोर्ट…”

वैभव पर आई इस चालीसा का पूरा है. सुनिए और आनंद लीजिए.

35 गेंदों में शतक, 11 छक्के

28 अप्रैल 2025 को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में RR को GT के 210 रनों का पीछा करना था. शुभमन गिल ने 84 और जोस बटलर ने 26 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. लेकिन वैभव जब क्रीज पर आए, तो ये स्कोर भी छोटा हो गया. चौथे ओवर में इशांत शर्मा के ओवर में वैभव ने 28 रन ठोक दिए. तीन छक्के, दो चौके! फिर डेब्यूटेंट करीम जनत आए. उनके ओवर में वैभव ने 30 रन बटोरे. 17 गेंदों में अर्धशतक, 35 गेंदों में शतक. कुल 38 गेंदों में 101 रन बना डाले. उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली. RR ने 15.5 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया.

वीडियो: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद से सबको दीवाना बना लिया