पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का 10वां सीजन चल रहा है. इस बीच 2025 के सीजन में एक नाम चर्चा में है. क्वेटा ग्लैडिएटर्स के ऑफ-स्पिनर उस्मान तारिक (Usman Tariq PSL Bowling). लेकिन ये स्पिनर बैटर्स को चकमा देने से ज्यादा, अपने बॉलिंग एक्शन की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं. सबसे चौंकाने वाली बात, दो बार उनका एक्शन संदिग्ध बताया गया फिर भी वो PSL में गेंद फेंक रहे हैं. लेकिन क्यों, ये विस्तार से समझते हैं.
PSL की अनोखी दुनिया! दो बार एक्शन रिपोर्ट हुआ, फिर भी इस बॉलर की बॉलिंग जारी
13 अप्रैल को लाहौर कलंदर्स के खिलाफ मैच में Usman Tariq फिर अंपायर्स के रडार पर चढ़े. इस बार अंपायर्स अहसन रजा और क्रिस ब्राउन ने उनके एक्शन पर सवाल उठाए. लेकिन PCB का मानना कुछ और था.

बात शुरू होती है PSL 2024 से. जब उस्मान ने अपनी अनोखी बॉलिंग स्टाइल से सबका ध्यान खींचा. उनका रन-अप तो नॉर्मल है, लेकिन डिलीवरी पॉइंट पर वो अचानक रुकते हैं. मानो कोई स्टैच्यू गेम खेल रहा हो. फिर स्लिंगिंग, साइड-आर्म एक्शन के साथ ऑफ-ब्रेक बॉल डालते हैं. ये स्टाइल इतना अजीब था कि पिछले सीजन में कराची किंग्स के खिलाफ मैच में अंपायर्स आसिफ याकूब और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने इसे संदिग्ध बताया. लेकिन उस वक्त उस्मान की किस्मत चमकी. लाहौर के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में टेस्ट हुआ, और उनका एक्शन क्लियर हो गया. वो बिना रुके PSL में बॉलिंग करते रहे.
अब आते हैं PSL 2025 पर. 13 अप्रैल को लाहौर कलंदर्स के खिलाफ मैच में उस्मान फिर अंपायर्स के रडार पर चढ़े. विज़डन की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार अंपायर्स अहसन रजा और क्रिस ब्राउन ने उनके एक्शन पर सवाल उठाए. उन्होंने इसकी जानकारी मैच रेफरी नईम अरशद को दी. लेकिन चौंकाने वाली बात? पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा,
नियमों के अनुसार उस्मान बॉलिंग जारी रख सकते हैं. लेकिन अगर उनका एक्शन फिर से संदिग्ध पाया गया, तो उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा. गेंदबाजी फिर से शुरू करने से पहले उन्हें ICC की मान्यता प्राप्त लैब से मंजूरी लेनी होगी.
अब सवाल ये कि दो बार शक के बाद भी स्पिनर को क्यों नहीं रोका गया?
माजरा ये है कि PSL के नियम कुछ जटिल हैं. नियम कहता है,
अगर एक इवेंट में दूसरी बार बॉलर का एक्शन संदिग्ध पाया जाता है, तो उसे बैन कर दिया जाएगा."
लेकिन ये "इवेंट" क्या है? कुछ का मानना है कि ये पूरा PSL सीजन है, तो कुछ कहते हैं पूरी PSL हिस्ट्री. उस्मान का 2024 वाला मामला क्लियर हो चुका था, तो 2025 में ये उनकी पहली "ऑफिशियल" वॉर्निंग मानी जा रही है. यानी, अभी वो एक चांस और पा गए. अगर अब फिर से शक हुआ, तो ICC मान्यता प्राप्त लैब से क्लियरेंस लेना होगा, वरना बैन पक्का!
उस्मान की परफॉर्मेंस की बात करें, तो वो ठीक-ठाक रहे. 2025 सीजन में 12 अप्रैल को पेशावर जाल्मी के खिलाफ 4 ओवर में 26 रन देकर उन्होंने 2 विकेट लिए. लाहौर के खिलाफ 1 विकेट लिया, लेकिन 31 रन दिए. कुल मिलाकर, 23 T20 में उनके नाम 27 विकेट हैं, और इकॉनमी 7.33 का है. लेकिन असली ड्रामा तो उनका एक्शन है, जो अब उनके अगले मैच पर नजरें टिकाए रखेगा. क्या उस्मान फिर चकमा देंगे, या नियमों की गेंद पर आउट होंगे? ये देखना बाकी है.
वीडियो: PSL में मैच जीतने पर मिला हेयर ड्रायर, लोगों ने मौज ले ली