दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स इस समय IPL 2024 देखने में व्यस्त हैं. जहां प्लेऑफ के मुकाबले स्टार्ट हो चुके हैं. लेकिन इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. जहां इस साल जून में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2024 के को-होस्ट USA ने बांग्लादेश (USA beat Bangladesh) को हरा दिया है. 3 मैच की T20I सीरीज के पहले मैच में USA ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की है. टीम की जीत में न्यूजीलैंड के लिए खेल चुके कोरी एंडरसन (Corey Anderson) और भारतीय U-19 टीम के सदस्य रहे हरमीत सिंह (Harmeet Singh) हीरो बनकर उभरे.
21 मई को खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन बनाए. जिसे USA ने तीन गेंद बाकी रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. हरमीत सिंह 33 और कोरी एंडरसन 34 रन बनाकर नाबाद रहे. हरमीत सिंह को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
आप IPL देखने में बिजी रहे, उधर 'इंडियन क्रिकेटर' की मदद से USA ने बांग्लादेश को कूट दिया!
USA की जीत में Corey Anderson और भारतीय U-19 टीम के सदस्य रह चुके Harmeet Singh हीरो रहे.

ये भी पढ़ें: मां बीमार हैं लेकिन... KKR के इस हीरो ने बताया वह मां को बीमार छोड़, खेलने क्यों आए!
फुल मेंबर नेशन के खिलाफ दूसरी जीतUSA के कप्तान मोनांक पटेल ने टॉस जीता और बांग्लादेश की टीम को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. लिटन दास और सौम्य सरकार ने बांग्लादेश को ठीक ठाक शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े. लिटन दास 14 और सौम्य सरकार 20 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान नजमुल शांतो 3 रन बनाकर चलते बने. तौहीद हृदोय ने 58 रन की पारी खेली. हालांकि इसके लिए उन्होंने 47 गेंद लिए. जबकि महमूदुल्लाह ने 22 गेंद पर 33 रन बनाए. स्टीवन टेलर ने 9 रन देकर दो विकेट लिए .
USA को भी मोनांक पटेल और स्टीवन टेलर ने ठीक शुरुआत दिलाई. दोनों ने तीन ओवर में 29 रन जोड़े. मोनांक 12 रन और टेलर 28 रन बनाकर आउट हुए. एंड्रीज गाउस ने 23 रन बनाए. यहां से USA की पारी थोड़ी लड़खड़ाई. 14.5 ओवर के बाद USA का स्कोर 5 विकेट खोकर 94 रन था. लग रहा था कि बांग्लादेश मैच निकाल ले जाएगी. लेकिन यहां से कोरी एंडरसन और हरमीत सिंह ने धुआंधार बैटिंग की. दोनों ने 28 गेंद पर 62 रन की नाबाद पार्टनरशिप कर टीम को 5 विकेट से मैच में जीत दिला दी. एंडरसन ने 25 गेंद पर 34 जबकि हरमीत सिंह ने 13 गेंद पर 33 रन की नाबाद पारी खेली. USA की T20 क्रिकेट में फुल मेंबर नेशन के खिलाफ ये महज दूसरी जीत है. इससे पहले उन्होंने 22 दिसंबर 2021 को खेले गए मुकाबले में आयरलैंड को 26 रनों से हराया था.
वीडियो: प्लेऑफ के ये आंकड़े देख RCB के फैन्स पहले ही माथा पीटने लगेंगे…!