ट्रेविस हेड (Travis Head). दुनियाभर के बॉलर्स के दिमाग में खौफ डालने वाले बैटर. IPL 2025 में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderbad) के बीच हुए मैच से पहले ट्रेविस हेड (Travis Head) ने बड़ा बयान दिया. हेड के मुताबिक उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से काफी कुछ सीखने को मिला है.
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान ट्रेविस हेड ने Rohit Sharma के तारीफों के पुल बांधे. हेड के मुताबिक MI के स्टार ने खेल को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है और कई क्रिकेटर्स को प्रेरित किया है. उन्होंने कहा,
'बहुत कुछ सीखा है...' ट्रेविस हेड की ये बात सुन रोहित फैन्स खुशी से उछल जाएंगे!
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच से पहले Travis Head ने Rohit Sharma की खूब तारीफ की है.

मैंने रोहित शर्मा को देखकर बहुत कुछ सीखा है या कहूं, उनसे प्रेरणा ली है. मैंने उनके साथ ज्यादा वक्त नहीं बिताया है, लेकिन जिस तरह वो मैदान पर रहते हैं, जिस अंदाज़ में उन्होंने पिछले कुछ सालों में भारत की कप्तानी की है, वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है. वो एक ऐसे ओपनिंग बैटर हैं, जो रिस्क उठाते हैं, और अपने अंदाज़ से कई प्लेयर्स को मोटिवेट करते हैं. फ्रंट से लीड करने वाला, दमदार और आक्रामक प्लेयर. उन्हें खेलते हुए देखना वाकई मज़ेदार और सीखने लायक रहा है.
ये भी पढ़ें: DC के खिलाफ रोहित की चाल पर फिदा हरभजन ने MI कोच जयवर्धने को कह दिया- 'ईगो साइड रखो'
रोहित की बात करें तो उनके लिए IPL 2025 कुछ खास नहीं रहा है. पहले पांच मुकाबलों में रोहित के नाम 11.20 की औसत से महज 56 रन ही रहे हैं. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के पास रोहित को खुद को साबित करने का मौका था. लेकिन अच्छी शुरुआत के बाद भी वो अपनी पारी को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए. रोहित ने इस मुकाबले में 16 बॉल पर 26 रनों की आक्रामक पारी खेली. जिसमें तीन छक्के शामिल रहे. अच्छे फ्लो में दिख रहे रोहित पैट कमिंस की बॉल पर ट्रेविस हेड को ही अपना कैच थमा बैठे. वहीं दूसरी तरफ ट्रेविस हेड का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन अच्छा रहा है. हेड ने टूर्नामेंट के 7 मुकाबलों में 34.57 की औसत से 242 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 168.06 का रहा है.
वीडियो: मैच जीतने से पहले चहल ने हेड कोच पोंटिंग को क्या बताया था?