साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ भारतीय टीम ने T20I सीरीज़ में 2-1 की लीड ले ली है. टीम ने सेंचुरियन में हुआ सीरीज़ का तीसरा मैच 11 रन से अपने नाम किया. इस मैच में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले तिलक वर्मा ने कमाल की सेंचुरी जड़ी. मैच के बाद कप्तान सूर्या ने तमाम मुद्दों पर ब्रॉडकास्टर्स से बात की.
तिलक के लिए बड़ी क़ुर्बानी देंगे सूर्या, वजहें खुद बता डालीं!
सूर्यकुमार यादव बड़ी क़ुर्बानी के लिए तैयार हैं. उन्होंने साफ बता दिया है कि आने वाले मैचेज़ में भी जनता, सूर्या से पहले तिलक को खेलता देख सकती है. और सूर्या ने इसके पीछे की वजह भी बताई.
टीम के अप्रोच पर बोलते हुए सूर्या ने कहा,
‘बहुत खुश हूं. टीम मीटिंग्स में हमने जैसी बात की थी, हम जैसी ब्रांड ऑफ़ क्रिकेट खेलना चाहते थे. वैसी ही खेली. हम युवाओं से यही करने के लिए कहते हैं. वही चीज जो आप नेट्स पर कर रहे हैं, अपनी फ़्रैंचाइज़ के लिए कर रहे हैं और अपने राज्य के लिए कर रहे हैं. अगर वह कुछ इनिंग्स में मिस भी होते हैं, तो भी अपने इंटेंट और गेम को बैक करते हैं.’
यह भी पढ़ें: आउट हो, कुछ ऐसा कर गए हार्दिक कि किसी को यकीन ना हुआ!
सूर्या से पूछा गया कि क्या यही T20 खेलने का तरीका है. तो वह बोले,
‘आप ऐसा कह सकते हैं क्योंकि अग्रेशन और इंटेंट बस बात करने के लिए नहीं हैं. अगर आप आगे बढ़कर सिंगल लेते हैं, ये भी इंटेंट है. इन लोगों को ऐसे बैटिंग करते हुए देखकर लगता है कि हम सही दिशा में जा रहे हैं. इससे मेरा काम भी आसान लगता है.’
तिलक वर्मा की तारीफ़ करते हुए सूर्या ने टीम की एनर्ज़ी को भी सराहा. वह बोले,
‘सभी की एनर्ज़ी और इंटेंट बढ़िया था. फ़ील्डिंग में भी सेम चीज दिखी. पहली बार हम ओवर-रेट में छह या सात मिनट्स आगे थे. और तिलक वर्मा के बारे में क्या ही कहूं. वह बीते मैच में मेरे पास आए और पूछा कि क्या वो नंबर तीन पर बैटिंग कर सकते हैं. मैंने कहा कि ये तुम्हारा दिन है और खुद का लुत्फ़ उठाओ. मुझे पता था कि वह क्या कर सकते हैं और मैं उनके लिए बहुत खुश हूं. आगे चलते हुए भी वह निश्चित तौर पर नंबर तीन पर बैटिंग करेंगे. उन्होंने ये मांगा और फिर डिलिवर किया. उनके परिवार के लिए बहुत खुश हूं.’
बता दें कि सूर्या इस सीरीज़ में लगातार तीसरा टॉस हारे थे. साउथ अफ़्रीका ने टॉस जीत पहले बोलिंग चुनी. संजू सैमसन पहले ही ओर में बोल्ड हो गए. उनका खाता भी नहीं खुला. पहले मैच में सेंचुरी मारने के बाद संजू लगातार दो बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं. इनके बाद अभिषेक शर्मा ने तिलक के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की. अभिषेक 50 रन बनाकर 107 के टोटल पर आउट हुए. जबकि तिलक 56 गेंदों में 107 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत ने अपने बीस ओवर्स में 219 रन जोड़े.
जवाब में साउथ अफ़्रीकी प्लेयर्स ने बहुत कोशिश की लेकिन वो लोग अपने बीस ओवर्स में 208 रन ही बना पाए. टीम के लिए मार्को येनसन ने 17 गेंदों में 54 रन जोड़े. जबकि हेनरिख क्लासेन ने 22 गेंदों पर 41 रन बनाए. सीरीज़ का आखिरी मैच 15 नवंबर, शुक्रवार को खेला जाएगा.
वीडियो: भारत-पाकिस्तान को बैन कर दो... चैंपियंस ट्रॉफी बवाल पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने क्या कहा?